Varanasi News: PM नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी, टाइमिंग में भी बदलाव
अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में दो घंटे की जगह एक घंटे रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से विशेष फ्लाइट से दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 25 अक्टूबर के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. एसपीजी लगातार जिला प्रशासन के साथ बैठक करके सभी तैयारियों को देखने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को परखने में जुटी है. अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में दो घंटे की जगह एक घंटे रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से विशेष फ्लाइट से दिल्ली वापस लौट जाएंगे.
Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सीएम योगी अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम सिद्धार्थनगर से हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल मेहंदीपुर पहुंचेंगे. वहां पर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. पीएम की सभा से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रिंग रोड पर आम जनता के लिए आवागमन बंद हो जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक में विचार-विमर्श किया गया. एसपीजी एडीजी ने डीएम, आईजी और एसपी ग्रामीण समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जनसभा स्थल को लेकर एजेंसिया अलर्ट पर हैं.
Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी 25 अक्टूबर को आएंगे वाराणसी, रिंग रोड सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को देखने के लिए शनिवार को सीएम योगी दो दिनों दौरे पर आ रहे हैं. वो सभास्थल का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में बैठक करेंगे. जिला प्रशासन ने 23 अक्टूबर से लेकर पीएम के दिल्ली उड़ान भरने तक कमिश्नरेट क्षेत्र में धारा 144 लागू किया है. इस दौरान ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)