Varanasi News: वाराणसी में अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, दो क्विंटल पटाखा बरामद

Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने मंगलवार को अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो क्विंटल पटाखा भी बरामद किया गया है,

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2021 8:13 PM
an image

Varanasi News: दीपावली नजदीक आते ही वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने अवैध पटाखों के विरुद्ध अभियान चालू कर दिया है. चौक पुलिस ने हड़हा सराय में छापेमारी करते हुए दो क्विंटल पटाखा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने पटाखा कारोबारी मोहम्मद मुन्नू को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि दालमंडी इलाके में खुलेआम अवैध पटाखे का कारोबार चल रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दालमंडी में छापेमारी कर सामानों की तलाशी की. इसी दौरान एक दुकान पर रखे आठ गत्ते की जब तलाशी ली गयी तो उसमें पटाखा भरा हुआ मिला.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी में किन्नरों ने बच्चे के जन्म की खुशी में वसूले 25 हजार, पीड़ित ने पुलिस से मांगा इंसाफ

पुलिस ने पटाखे को जब्त करते हुए भीख शाह गली निवासी आरोपी मोहम्मद मुन्नू को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल चौक पुलिस अवैध पटाखे को कब्जे में लेते हुए गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी करवाई कर रही है.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी दूरदर्शन केंद्र से रिले प्रसारण 31 अक्टूबर से होगा बंद, प्रसार भारती ने बतायी यह वजह

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Exit mobile version