18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: पहड़िया मंडी से EVM को यूपी कॉलेज ले जाते समय सपाइयों का हंगामा, DM ने कही यह बात

Varanasi News: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है. ये सभी ईवीएम मशीनों का चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है.

Varanasi News: पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रूम के अलावा खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से ईवीएम मशीनों को यूपी कॉलेज ले जाते समय सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि दक्षिणी विधानसभा की ईवीएम को बदला जा रहा है और पहड़िया मंडी में गाड़ी रोक के हंगामा करने लगे और धरने पर बैठ गए. सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे को सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है.


अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि इस तरह की घटना की सूचना होगी, इसका कोई अंदेशा नही था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव जिलाधिकारियों को फोन करके कह रहे है कि जहां बीजेपी हार रही है वहा मतगणना धीरे हो. चुनाव आयोग इस पूरे मामले की जांच कराए और कार्रवाई करे. वहीं, इस पूरे मामले में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है. जिलाधिकारी के अनुसार ये सभी ईवीएम मशीनों का चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है.

Also Read: Varanasi Chunav 2022: वाराणसी में शाम छह बजे तक 58.80 फीसदी मतदान, अरविंद राजभर पर जानलेवा हमला
हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के लिए ले जायीं जा रही थी ईवीएम- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि प्रशिक्षण के लिए ईवीएम मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कॉलेज जा रही थी, जिसे कुछ राजनीतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम कहकर अफवाह फैलाई है. कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की दूसरी ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के लिए ये मशीन हमेशा प्रयुक्त होती हैं.

Also Read: Varanasi News: मतदान को लेकर जिला प्रशासन की पहल, मतदाताओं को भेजा गया खास आमंत्रण पत्र
ईवीएम की सीसीटीवी से हो रही निगरानी- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा, जो EVM चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं, वे सब स्ट्रांग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है, जिसे सभी राजनीतिक दलों के लोग देख रहे हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें