Varanasi News: PM मोदी के दोस्त मंगल के साथ चोरी की घटना गलत, बेटे ने ही निकाल लिए थे रुपए
मंगल ने बताया कि वो बैग में पीछे करीब 10 हजार रुपए बचा-बचा कर इकट्ठा किया था. कोई उनके घर मे उतर कर आया और बेग लेकर भाग गया. उसमें रखी उनकी मेहनत की कमाई 10,000 रुपए चुरा लिए.
Varanasi News: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर अपने गांव और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता रखने वाले मंगल केवट ने दस हजार रुपए की चोरी की शिकायत की थी. जब पुलिस ने जांच किया तो मामला झूठा निकला. खुद मंगल केवट ने कहा था कि उनके घर में रखे बैग से दस हजार रुपए गायब हैं. आरोप मंगल केवट ने अपने पड़ोसी पर लगाया था. जांच के बाद मंगल का आरोप झूठा निकला. मंगल केवट ने माना कि उसके बेटे ने दस हजार रुपए निकाले हैं.
Also Read: गौरवशाली BHU: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की लिस्ट में बीएचयू के 39 वैज्ञानिक, छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर बैग में 120 रुपए छोड़कर चोर फरार?इसके पहले मंगल केवट ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके बताया था कि रोज की भांति शनिवार की रात दस बजे घर आए. वो करीब 11.30 बजे सो गए थे. मंगल ने बताया कि वो बैग में पीछे करीब 10 हजार रुपए बचा-बचा कर इकट्ठा किया था. कोई उनके घर मे उतर कर आया और बेग लेकर भाग गया. उसमें रखी उनकी मेहनत की कमाई 10,000 रुपए चुरा लिए. चोर बैग में 120 रुपए छोड़कर भाग निकले. उन्होंने ट्राली चलाकर रुपए जमा किए थे. लेकिन, पुलिस ने मंगल केवट के आरोप को गलत बताया. मंगल केवट ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने ही बैग से दस हजार रुपए चुराए थे.
बताते चलें मंगल केवट पीएम मोदी के भी परिचित हैं. ट्राली चलाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले रामनगर डोमरी गांव के मंगल केवट प्रतिदिन गंगा किनारे सफाई अभियान में श्रमदान करते हैं. मंगल ने अपनी बेटी के शादी का निमंत्रण पीएम को भेजा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबाब में शुभकामना संदेश भेजा था. वाराणसी दौरे पर आए पीएम मोदी ने मंगल को बुलवाकर उनसे खास मुलाकात की थी.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)