नशा करने से रोका तो बम फेंककर डराया, RSS शाखा संचालक पर हमले में तीन की गिरफ्तारी

गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रचारक विजय जायसवाल पितरकुंडा पोखरे के पास शाखा संचालन कर रहे थे. उसी दौरान तीन देशी बम फेंके गए. मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच शुरू की और तीन आरोपियों को पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2021 6:21 PM

Varanasi News: वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत पितरकुंडा पोखरे के पास संघ शाखा संचालन के दौरान बम फेंकने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों वकील से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान हबीबपुरा मोहल्ले से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रचारक विजय जायसवाल पितरकुंडा पोखरे के पास शाखा संचालन कर रहे थे. उसी दौरान तीन देशी बम फेंके गए. मामला दर्ज होने पर पुलिस ने जांच शुरू की और तीन आरोपियों को पकड़ा.

Also Read: काशी में RSS शाखा संचालन के दौरान बमबाजी, इलाके में दहशत, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वो पितरकुंडा पोखरे पर बैठकर नशा करते थे. वो विजय जायसवाल के शाखा लगाने की वजह से नशा नहीं कर पा रहे थे. इससे नाराज होकर उन्होंने डराने की नीयत से देशी बम फेंके. बदमाशों ने बताया कि बकरीदु ने प्रभुनाथ को 500 रुपए में तीन देशी बम बेचे. पुलिस को पता चला है कि बकरीदु पहले देशी बम बनाया करता था.

Also Read: Varanasi News: त्रिपुरा में ABVP कार्यकर्ताओं पर हमले से नाराजगी, वाराणसी में पुतला दहन

इस मामले में एडीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सिगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पितरकुंडा में संघ शाखा के दौरान बम फेंके गए. इस दौरान शाखा संचालक विजय जायसवाल को चोट आई थी. उनकी तहरीर पर सिगरा थाने ने जांच शुरू की और तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें प्रभुनाथ सिंह, बकरीदु और बाबू शामिल है. तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version