काशी से गौतम बुद्ध नगरी गया के लिए सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली रवाना, 30 अक्टूबर को दिल्ली वापसी

स्वतंत्रता के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में एनएसजी ने आयोजित सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली वाराणसी से बिहार के गया के लिए रवाना की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 1:04 PM
an image

स्वतंत्रता के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में एनएसजी ने आयोजित सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली वाराणसी से बिहार के गया के लिए रवाना की गई.

रैली को रवाना करने के दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि एनएसजी के जवान देश में किसी भी विकट परिस्थितियों में अपना सर्वोच्च योगदान देते हैं. इन वीर जवानों के साथ मंच साझा करना मेरे लिए बड़े गौरव की बात है.

Also Read: वाराणसी में इस जगह पर स्थित है मां शैल्य देवी की मंदिर, नवरात्रि के पहले दिन जुटी भक्तों की भारी भीड़

एनएसजी कमांडो को सुदर्शन भारत परिक्रमा की सफलता के लिए शुभकामना देता हूं. एनएसजी जवानों के साहस और शौर्य पर देश को गर्व है. उन्होंने हमेशा सुरक्षा देने का काम किया है.

ए सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर

Also Read: वाराणसी में लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, सार्वजनिक जगहों पर CCTV लगाने का दिया आदेश

एनएसजी सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली को 2 अक्टूबर को दिल्ली के लाल किला से गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 3 अक्टूबर को रैली आगरा पहुंची और बुधवार को लखनऊ पहुंची थी.

एनएसजी सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली भारत के 12 राज्यों के 18 शहरों से होते हुए 7,500 किलोमीटर का सफर तय करेगी. सफर के बाद 30 अक्टूबर को सुदर्शन भारत परिक्रमा कार रैली वापस राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगी.

(इनपुट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Exit mobile version