Loading election data...

Varanasi News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से VHP में उबाल, शेख हसीना सरकार को दिया अल्टीमेटम

विरोध-प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने घटनाओं को लेकर बांग्लादेश को चेताया. साथ ही कहा कि यदि इस तरह की कायराना हरकत बंद नहीं हुई तो वह बांग्लादेश कूच कर बड़ा आंदोलन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2021 3:19 PM

Varanasi News: बंग्लादेश में हिंदुओं और उनके धर्मस्थलों पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में बुधवार को शहर के गोदौलिया चौराहे पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंकवाद का पुतला भी फूंका.

विरोध-प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने घटनाओं को लेकर बांग्लादेश को चेताया. साथ ही कहा कि यदि इस तरह की कायराना हरकत बंद नहीं हुई तो वह बांग्लादेश कूच कर बड़ा आंदोलन करेंगे. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौंपा.

Also Read: वाराणसी के शाइन सिटी घोटाले का तार धनबाद से जुड़ा, STF की टीम ने महिला आरोपी मीरा श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में दुर्गा मूर्तियां तोड़ी गई. साथ ही हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि बांग्लादेश में हिंदू बहू-बेटियों के साथ छेड़छाड़ आम बात हो गई है.

कन्हैया सिंह ने हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर तोड़ने वालों और हिंदुओं की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह, महानगर मंत्री राजन गुप्ता, बजरंगदल काशी संयोजक निखिल त्रिपाठी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version