Varanasi News: महिला ने दो बच्चों के साथ बंद कमरे में लगायी आग, तीन माह के मासूम की मौत
वाराणसी के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांगकला गांव में घरेलू विवाद में विवाहिता संजू देवी ने अपने 7 वर्षीय बेटे सूर्यांश और तीन माह के बेटे प्रियल के साथ कमरे में बंद कर आग लगा ली.
Varanasi News: वाराणसी के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांगकला गांव में घरेलू विवाद से तंग आ कर विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर केरोसिन का तेल डालकर आग लगा ली. आस पड़ोस के लोग जब तक आग पर काबू पाते, विवाहिता और दोनों बच्चे झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए तीनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. यहां तीन माह के मासूम बच्ची की मौत हो गई.
बंद कमरे में लगायी आग
वाराणसी के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांगकला गांव में घरेलू विवाद में विवाहिता संजू देवी ने अपने 7 वर्षीय बेटे सूर्यांश और तीन माह के बेटे प्रियल के साथ कमरे में बंद कर आग लगा ली. आस पड़ोस के लोगों ने चीख सुनकर बचाने के लिए पहुंचे और किसी तरह कंबल डालकर आग बुझायी, लेकिन तब तक विवाहिता संजू और दोनों मासूम झुलस चुके थे.
Also Read: वाराणसी में 40 नामजद और 600 अज्ञात को खिलाफ केस दर्ज, EVM में हेराफेरी के नाम पर माहौल खराब करने का आरोप
पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाहिता संजू का जीजा राज आए दिन मिलने के लिए संजू के घर आता था. राज काफी मनबढ़ था. संजू के पति की राज ने कई बार पिटाई भी कर दी थी. रविवार को सुबह जीजा राज संजू से मिलने घर आया. संजू के घर पर उसका पति रवि प्रकाश नहीं था, कुछ समय बाद रवि घर आया तो संजू के जीजा राज को देख कर आगबबूला हो गया. रवि के गुस्सा होने पर राज घर से चला गया. इसके बाद मंजू और उसके पति राज में विवाद होने लगा. विवाद के बाद मंजू बच्चों को लेकर कमरे में चली गई और कमरा बंद कर केरोसिन का तेल छिड़ककर आग लगा ली.
Also Read: NEET EXAM: सॉल्वर गैंग से जुड़ा इनामी मेडिकल अफसर वाराणसी में गिरफ्तार, पटना के सेंटरों से भी थी सेटिंग
सात वर्षीय बेटे की हालत नाजुक
बच्चों और पत्नी की चीखने की आवाज सुन कर पति रवि प्रकाश पड़ोस के लोगों की मदद से कंबल डालकर आग बुझाया और सभी को पास के प्राथमिक अस्पताल में इलाज के लिए ले गया. झुलसे हुए तीनों लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां तीन माह के बच्ची की मौत हो गई, जबकि सात वर्षीय पुत्र सूर्यांश की हालत नाजुक बनी हुई है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी