Loading election data...

Varanasi News: मेनहोल में गिरा युवक, मौके पर पहुंची NDRF की टीम, राहत और बचाव कार्य जारी

मेनहोल में गिरे युवक को खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ और फायर बिग्रेड के जवान खोज नहीं पाए थे. मेनहोल में उतर कर अभी तक नवाब को खोजा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2021 4:10 PM

Varanasi News: वाराणसी के चेतगंज थाना अंतर्गत लहुराबीर में मेनहोल में एक युवक गिर गया. गिरने वाला युवक बंगाल का निवासी है. उसका नाम नवाब है. नवाब के मेनहोल में गिरने पर साथ में काम रहे कर्मचारियों ने मेनहोल में रस्सी फेंक कर बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन रस्सी के टूट जाने पर नवाब फिर मेनहोल में गिर गया.

Varanasi news: मेनहोल में गिरा युवक, मौके पर पहुंची ndrf की टीम, राहत और बचाव कार्य जारी 3

सूचना पाकर मौके पर एनडीआरएफ की टीम और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई है. नवाब को मेनहोल से निकालने का प्रयास कर रही है.

Also Read: Varanasi News: आज से तीन दिन तक काशी विश्वनाथ का दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, जानिए वजह
Varanasi news: मेनहोल में गिरा युवक, मौके पर पहुंची ndrf की टीम, राहत और बचाव कार्य जारी 4

वाराणसी में नगर निगम की लापरवाही ही कही जाएगी कि शहर में कई जगह मेनहोल के ढक्कन खुले रहते हैं. नगर निगम द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. मेनहोल में गिरे नवाब को खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ और फायर बिग्रेड के जवान खोज नहीं पाए थे. मेनहोल में उतर कर अभी तक नवाब को खोजा जा रहा है.

Also Read: Varanasi News: बाइक सवार लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को पीटा, चार हजार रुपए और मोबाइल लेकर फरार

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि नवाब मेनहोल में बहाव से आगे जाकर अचेत हो गया होगा. नवाब की उम्र 20 साल है और वह बंगाल का रहने वाला है. नवाब के परिजनों की सूचना दे दी गई है.

(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version