Loading election data...

अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत

वाराणसी पुलिस ने कहा है कि किसी भी हालात में रात 10 बजे के बाद किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है. रात 10 बजे के बाद सड़क पर घूमते पकड़े गए तो जुर्माना लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2021 5:40 PM
undefined
अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत 10

Varanasi News: ओमिक्रॉन वायरस के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार की नाइट कर्फ्यू को देखते हुए कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस ने नए वर्ष को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं.

अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत 11

वाराणसी पुलिस ने कहा है कि किसी भी हालात में रात 10 बजे के बाद किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है. रात 10 बजे के बाद सड़क पर घूमते पकड़े गए तो जुर्माना लगेगा.

अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत 12

शहर के होटल, क्लब, रेस्टोरेंट में नए साल का जश्न रात 10 बजे के बाद नहीं होगा. आवासीय परिसर, अपार्टमेंट में रात 10 बजे के बाद डीजे या पार्टी नहीं होगी. इसके लिए सख्त आदेश जारी किया गया है.

अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत 13

वाराणसी कमिश्नर ने थाना प्रभारी को आदेश दिया है कि वो अपने थाना क्षेत्र में रात 10 बजे के बाद गश्ती करेंगे. कहीं भी कोई कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. रात 10 बजे के बाद कोई युवा सड़क पर जश्न नहीं मनाएंगे. जश्न मनाते पकड़े गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत 14

अपर पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय सुभाष दुबे ने काशी की जनता से अपील की है इस बार नए साल का जश्न परिवार के साथ मनाएं.

अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत 15

काशी की जनता सड़क पर रात में नहीं निकले और ना ही तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाएं. आस-पड़ोस के लोगों को कोई परेशाना नहीं हो, इसका ख्याल जरूर रखें.

अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत 16

जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सख्ती बरती जा रही है. वहीं, कड़कड़ाती सर्दी के बीच साल के आखिरी दिन (31 दिसंबर) बड़ी संख्या में लोग विभिन्न जगहों पर घूमने निकले.

अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत 17

काशी के गंगा घाट किनारे बड़ी संख्या में लोग घमूने पहुंचे. बहुत दिनों के बाद निकली धूप ने लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई है. बारिश के बाद बढ़ी सर्दी ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया था.

अलविदा 2021: खट्टी-मीठी यादों के साथ गुजरा साल, काशी ने इस अंदाज में किया न्यू ईयर का स्वागत 18

साल के आखिरी दिन पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट, सारनाथ और घाट पर लोगों ने अपने-अपने तरीकों से सेलिब्रेट किया. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रात को 10 बजे के बाद बाहर निकलने पर रोक लगाई है. इस कारण लोगों ने दिन में ही एंज्वॉय कर लिया.

Also Read: Welcome 2022: ‘कोरोना का जख्म, नहीं थके हम’, गुजरे साल में इन उपलब्धियों पर मना जश्न, पिक्चर बाकी है…

Next Article

Exit mobile version