चुनावी साल में ‘बाहुबली’ विधायक विजय मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, भदोही पुलिस ने भतीजे को किया गिरफ्तार
विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्रा पर दुष्कर्म पीड़िता ने जैतपुरा थाने में तहरीर दे कर आरोप लगाया था कि विधायक के भतीजे और विधयाक की बेटियां समेत कई रिश्तेदारो पर दुष्कर्म के मुकदमे को वापस लेने और जान से मारने की धमकी दे रहा है.
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के भतीजे और डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर के वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को सौप दिया है. वाराणसी के जैतपुरा थाने में दर्ज मामले में आज कमिश्नरेट की जैतपुरा थाने की पुलिस मनीष मिश्रा को अदालत में पेश करेगी.
वाराणसी की एक युवती ने पिछले साल बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्र और एक पोते पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. युवती ने ये मुकदमा गोपीगंज थाने में दर्ज कराया था. युवती ने तहरीर में बताया था कि विधायक ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए युवती को भदोही बुलाया था, इस दौरान युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया.
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे विष्णु और पोते के खिलाफ भदोही के गोपीगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. दुष्कर्म के आरोप में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था. वहीं बेटा विष्णु अब भी फरार चल रहा है.
भतीजे मनीष मिश्रा पर दुष्कर्म पीड़िता ने जैतपुरा थाने में तहरीर दे कर आरोप लगाया था कि विधायक के भतीजे डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा, विधयाक की बेटियां समेत कई रिश्तेदारो पर दुष्कर्म के मुकदमे को वापस लेने और जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिसके बमुकदमा वाराणसी के जैतपुरा थाने में 14 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा पर पहले से 18 मुकदमे दर्ज है.
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक भदोही अनिल कुमार ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस मनीष मिश्रा की तलाश कर रही थी. कुछ दिन पूर्व वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने मनीष मिश्रा के घर पर नोटिस भी चस्पा की थी. कुर्की की कार्रवाई के लिए मनीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मनीष मिश्रा को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को सौप दिया गया है. आगे की कार्यवाई वाराणसी के जैतपुरा थाने की पुलिस द्वारा की जाएगी. पुलिस को मनीष मिश्रा के पास से साढ़े नौ लाख रुपया और एक कार बरामद की है.
Also Read: Varanasi News: हड़ताल कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ लगे ESMA और महामारी एक्ट, BHU के छात्रों की मांग
रिपोर्ट : विपिन सिंह