Varanasi News: काशी में ट्रांसपोर्ट रोपवे का 23 दिसंबर को शिलान्यास, कंपनी का चयन जल्द
इसके निर्माण के लिए कंपनी का चयन 21 दिसंबर को किया जाएगा. इस खास परियोजना के पूरा होने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट की नई सुविधा मिलेगी. सड़क पर गाड़ियों का दबाव भी घटेगा.
Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास की बयार बह रही है. अब, वाराणसी में दुनिया के तीसरे और देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके निर्माण के लिए कंपनी का चयन 21 दिसंबर को होगा. इस खास परियोजना के पूरा होने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट की नई सुविधा मिलेगी. सड़क पर भी गाड़ियों का दबाव भी घटेगा.
परियोजना के लागू होने के बाद कैंट स्टेशन से गिरजाघर चौराहे तक रोपवे निर्माण होगा. इससे काशी विश्वनाथ धाम और दशाश्वमेध घाट तक 3:65 किमी की दूरी आसानी से 15 मिनट में तय की जा सकती है. 410 करोड़ रुपए की परियोजना के जरिए भीड़भाड़ वाले इलाके में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. रोपवे की ट्राली पर काशी का मॉडल दर्शाया जाएगा. इस रोपवे के बनने से ट्रेन और बस से यात्रा करने वालों को लाभ होगा. यह खास प्रोजेक्ट पीपीटी मॉडल पर बनाया जाएगा.
वाराणसी कैंट से गोदोलिया के बीच 3.65 किमी रोपवे संचालन के लिए 21 दिसंबर को कंपनी का चयन होगा. 17 तक निविदा जमा करने के अंतिम तिथि है. 18 को मूल्यांकन होगा. इसके बाद सभी प्रक्रिया के लिए प्रमुख सचिव आवास की अध्यक्षता पीपीपी विल एवुलेशन से कमेटी से अनुमति ली जाएगी. 23 दिसंबर को पीएम मोदी के दौरे पर उनके हाथों देश के पहले ट्रांसपोर्ट रोपवे का शिलान्यास हो सकता है.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)