24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट : झारखंड में 6 चरणों में बनेगी सिक्स लेन सड़क

वाराणसी से रांची होते हुए कोलकाता तक छह लेन की ग्रीन फील्ड परियोजना पर काम शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए झारखंड के छह चरणों का टेंडर फाइनल हो गया है. अलग-अलग एजेंसियों को इसका काम दे दिया गया है.

रांची. वाराणसी से रांची होते हुए कोलकाता तक छह लेन की ग्रीन फील्ड परियोजना पर काम शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए झारखंड के छह चरणों का टेंडर फाइनल हो गया है. अलग-अलग एजेंसियों को इसका काम दे दिया गया है. झारखंड में करीब 200 किमी लंबी सड़क बनेगी, जो चतरा जिले से शुरू होकर हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी. पूरी सड़क पर 12 हजार करोड़ से अधिक की लागत आने का अनुमान है. यहां पैकेज आठ से पैकेज 13 कुल छह पैकेज है.

क्या रूट होगा : वाराणसी से रांची होते हुए कोलकाता तक 620 किमी का सिक्स लेन रोड जीटी रोड -2 के समानांतर बनेगा. इसका निर्माण वाराणसी के पास चंदौली से शुरू होगा. झारखंड में चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो होते पुरुलिया-बाकुड़ा में प्रवेश करेगा.

Also Read: हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे PM मोदी, जानें क्या होगा किराया और रूट?

किस पार्ट का किसको मिला काम

  • पैकेज आठ में चतरा के पास सोनेपुरबिगहा से एनएच 22 और चतरा बाइपास (37 किमी) का काम में ट्रैकस एंड टावर प्राइवेट लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड ( टीटीआइपीएल-आरवीएनएल) को 1728 करोड़ में दिया. इसकी सिविल लागत 1272 करोड़ है.

  • पैकेज नौ के तहत चतरा जिले के एनएच 100 में देवरिया से 31 किमी का काम रामकृपाल कंस्ट्रक्शन को 2400 करोड़ में दिया. 962 करोड सिविल लागत और 1412 करोड़ जमीन आदि पर खर्च होना है.

  • पैकेज 10 के तहत दोनोरेशान गांव तक करीब 35 किमी तक 1546 करोड़ में होगा. इसका काम मेसर्स एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को दिया गया है.

  • पैकेज 11 में दोनोरेशान गांव से एनएच 20 के जंक्शन से आगे तक का काम 37 किमी तक का काम सीइआइजीएएलएल इंडिया लिमिटेड को दिया गया. इसकी लागत 1855 करोड़ की होगी. सिविल कॉस्ट 1656 करोड़ होगा.

  • पैकेज 12 में एनएच 20 के बोगांबार से एनएच 30 के लेपो गांव तक 33 किमी सड़क सीइआइजीएएलएल इंडिया 3048 करोड़ में बनवायेगा.

  • पैकेज 13 के तहत एनएच 320 लेपो गांव से कमलापुर गांव झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा तक 28 किमी का काम एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लि को दिया. लागत 2255 करोड़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें