Loading election data...

‘हैलो, बीकेडी बोल रहा हूं, एक करोड़ रंगदारी दो, नहीं तो मार देंगे’, कारोबारी को धमकी से पुलिस अलर्ट

जितेंद्र यादव ने बताया 30 तारीख की शाम मोबाइल पर माफिया बीकेडी के नाम से कॉल आया. उसने एक करोड़ रंगदारी मांगी और नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2022 6:08 PM

Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा सरायनंदन निवासी रियल एस्टेट कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. कारोबारी की तहरीर पर भेलुपुर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है. वहीं, पीड़ित को सुरक्षा दी गई है.

भेलूपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा निवासी जितेंद्र यादव 2013 से रियल इस्टेट और कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं. जितेंद्र यादव सपा के लिए भी काम करते हैं. जितेंद्र यादव ने बताया 30 तारीख की शाम मोबाइल पर माफिया बीकेडी के नाम से कॉल आया. उसने एक करोड़ रंगदारी मांगी और नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी. धमकी के बाद डरे जितेंद्र यादव भेलूपुर थाने पहुंचे और पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई. भेलुपुर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है.

कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है. कारोबारी की सुरक्षा में पुलिस तैनात है. जिस नंबर से काल आई थी, उसकी कॉल हिस्ट्री और डिटेल निकाली जा रही है.

प्रवीण सिंह, एसीपी, भेलुपूर

कारोबारी जितेंद्र यादव से रंगदारी मांगने वाले बदमाश का नाम बीकेडी बताया गया है. पुलिस की डॉजियर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा निवासी इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी पर एक लाख का इनाम है. वाराणसी पुलिस के रिकॉर्ड में बीकेडी 2013 से फरार घोषित है. पुलिस कई सालों से उसकी तलाश कर रही है. ऐसा भी कहा जाता है कि बीकेडी की वाराणसी सेंट्रल जेल में बंद एमएलसी बृजेश सिंह से अदावत है. वाराणसी पुलिस कारोबारी को जिस नंबर से फोन आया था, उसकी भी जांच कर रही है.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: वाराणसी में खास अंदाज में नए साल का स्वागत, 1001 शंख बजाकर की मंगलकामना, यहां देखिए
स्पेशल वीडियो

Next Article

Exit mobile version