Varanasi News: वाराणसी में 48 घंटे बाद बढ़ेगी ठंड, शीतलहर का भी अनुमान, हवा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 10.8 सेल्सियस रहा. यह सामान्य तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस कम था. अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम होकर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Varanasi News: शिव की नगरी काशी में ठंड का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ठंडी हवाओं ने तापमान को परिवर्तित कर दिया है. शाम होते ही ठंड बढ़ने लगती है. सुबह होने तक कंपकंपी भी महसूस होने लगी है. लोग घरों में शाम होते ही दुबक जा रहे हैं. मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 10.8 सेल्सियस रहा. यह सामान्य तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस कम था. अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम होकर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बुधवार सुबह वाराणसी का औसत तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा बिल्कुल शांत है. नमी 91% दर्ज की गई. वातावरण में सुबह धुंध छाई रही, जिससे विजिबिलिटी एक किमी से घटकर 500 मीटर पर चली गई. वाराणसी में ठंड के बदलते तेवर को देखकर मौसम विभाग ने सूचना दी है कि दो दिन बाद हल्के बादल छाने के साथ धुंध बढ़ सकती है. बारिश का अनुमान तो नहीं लगाया गया है. लेकिन, हिमालय से सटे कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. हिमालय में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ बढ़ने से हिमालय के तराई में हल्की बारिश की भी संभावना जाहिर की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक सप्ताह के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ मैदानी इलाकों की तरफ बढ़ेगा और पूरे उत्तर भारत को चपेट में ले लेगा. काशीवासियों को इसका अहसास दो दिन बाद से ही होने लगेगा. वैसे भी देर शाम और तड़के ठिठुरन बढ़ गई है. दोपहर की धूप भी बेअसर हो रही है. दोनों पहर के तापमान में बना 17 डिग्री सेल्सियस का गैप 15 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है. वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 59 अंक बढ़कर 201 अंक पर चला गया है. मंगलवार को एक्यूआई 142 अंक था.
प्रदूषण से वाराणसी की हवा फिर से खराब से मॉडरेट कैटेगरी में आ गई है. वाराणसी के मलदहिया इलाके में हवा सबसे खराब रही. यहां का एक्यूआई 247 अंक दर्ज किया गया. इसके बाद 223 अंक एक्यूआई के साथ अर्दली बाजार दूसरे स्थान पर रहा. एक्यूआई 183 अंक के साथ भेलूपुर तीसरा और एक्यूआई 151 अंक के साथ बीएचयू सबसे कम प्रदूषित इलाका रहा. वाराणसी की हवा में पीएम-2.5 कणों (धुआं) की मात्रा सबसे अधिक 326 अंक दर्ज की गई. दूसरी तरफ पीएम-10 215 अंक रहा.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)