वाराणसी की बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए बेचैन लोग, कानून के रक्षक ही कानून तोड़ने को मजबूर
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के जवानों ने किसी तरह मुख्य आरोपी को बचाया था. अब एक और शख्स की पिटाई कर दी गई है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Varanasi News: शिव की नगरी काशी के सनबीम स्कूल के बाथरूम में हुई घटना से काशी की जनता काफी नाराज है. जनता कितनी नाराज है इस बात का अंदाजा वीडियो से लग जाएगा. पहले रेप के मुख्य आरोपी स्वीपर को पुलिस अभिरक्षा में अदालत में पेश करते समय आरोपी की वकीलों ने खूब पिटाई कर दी थी. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के जवानों ने किसी तरह मुख्य आरोपी को बचाया था. अब एक और शख्स की पिटाई कर दी गई है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सनबीम स्कूल के प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और अदालत में पेश कराने आ रही है, इसकी जानकारी मिलते ही वकीलों ने स्कूल प्रबंधक समझकर कचहरी परिसर में स्कूल के मैथ टीचर आलोक शर्मा की जमकर पिटाई कर दी. क्राइम ब्रांच के जवानों ने किसी तरह वकीलों की पिटाई से टीचर को बचाया. सनबीम स्कूल की घटना से काशी की आम से लेकर खास जनता तक नाराज है. इस कदर गुस्सा है कि रेप कांड से जुड़े किसी भी व्यक्ति को देखकर तुरंत अपने गुस्से से बेकाबू हो जा रहे हैं.
वाराणसी: वकीलों ने सनबीम स्कूल का प्रबंधक समझकर कर्मचारी को ही पीट दिया. pic.twitter.com/8ShwcEu41g
— Prabhat Khabar UP (@prabhatkhabarup) December 1, 2021
बताया जाता है कि बुधवार को कचहरी परिसर में सूचना पहुंची कि सनबीम स्कूल के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. उसे अदालत में पेश करने के लिए लाया जा रहा है. कोर्ट के बाहर वकील इकठ्ठा हो गए. वकीलों ने स्कूल प्रबंधक समझकर कोर्ट परिसर में सनबीम के कर्मचारी को जमकर पीटा. मौके पर कोर्ट परिसर में तैनात क्राइम ब्रांच के जवान ने किसी तरह वकीलों की पिटाई से कर्मचारी को बचाया.
Also Read: Varanasi News: वाराणसी में 48 घंटे बाद बढ़ेगी ठंड, शीतलहर का भी अनुमान, हवा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर