Loading election data...

Varanasi News: बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार किया गया 25 किलो चांदी का पलंग, दक्षिण भारत का ट्रस्ट करेगा दान

Varanasi News: बाबा विश्वनाथ को भोग अर्पित करने वाली संस्था श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षतत्रम मैनेजिंग सोसाइटी की ओर से रविवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा. फिर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन को चांदी का नया पलंग सौंप दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2022 7:14 PM

Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर पूरी तरीके से स्वर्ण रंजीत होने के बाद अब बाबा की चांदी की पलंग को भी बदला जा रहा है. तमिलनाडु के एक दानदाता ने 25 किलो के चांदी के पलंग को मंदिर में दान दिया है. जिसमें शयन आरती के बाद बाबा को विश्राम कराया जाएगा. बाबा का रजत पलंग करीब 15 वर्ष बाद बदलने जा रहा है. बाबा विश्वनाथ शयन आरती के बाद इसी नए रजत पलंग पर ही रात्रि विश्राम करेंगे.यह नया पलंग 25 किलो चांदी से बना है. इसे एक दक्षिण भारतीय श्रद्धालु ने दान किया है.

बाबा विश्वनाथ को भोग अर्पित करने वाली संस्था श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षतत्रम मैनेजिंग सोसाइटी की ओर से रविवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा. फिर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन को चांदी का नया पलंग सौंप दिया जाएगा. तमिलनाडु के मदुरै जिले के एएन सुब्बैह द्वारा श्री काशी विश्वनाथ बाबा को लगभग 25 किलो चांदी से तैयार रजत पंलग अर्पित की जाएगी. गौरतलब है कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में देश-दुनिया के भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. यह पलंग सिगरा स्थित नाटकोट्टई नगर क्षतत्रम मैनेजिंग सोसाइटी के नंदवनम परिसर में रखा गया है.

Also Read: UP: आजम खान ने योगी सरकार से की सुरक्षा की मांग, कहा- मुझे और मेरे परिवार को मिल रही धमकियां

नंदवनम परिसर में तीन दिवसीय महारुद्र यज्ञ चल रहा है. रविवार को अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. इस आयोजन में दक्षिण भारत के 500 से अधिक श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे हैं. यज्ञ संपन्न होने के बाद कलश में रखे गंगाजल से श्री काशी विश्वनाथ बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा. बाबा के धाम आ रहे श्रद्धालु अपनी-अपनी क्षमता के मुताबिक दान भी दे रहे हैं. इसीलिए अब तक के इतिहास में इस वित्तीय वर्ष में रिकार्ड चढ़ावा मंदिर में चढ़ा है. यही नहीं, पिछले दिनों गुप्त दान में मिले करीब 60 किलो सोने से मंदिर के गर्भगृह और बाहरी दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया.

श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षतत्रम मैनेजिंग सोसाइटी द्वारा बाबा विश्वनाथ को 209 वर्षों से भोग प्रसाद अनवरत चढ़ाया जा रहा है. सोसाइटी की करीब 250 करोड़ की जमीन को पुलिस ने बीते मई माह में मुक्त कराया था. इस जमीन पर शिव मंदिर और फूलों का बाग है. वर्ष 2003 में अवैध एग्रीमेंट के जरिए दबंगों ने सोसायटी की इस जमीन पर कब्जा कर लिया था. सोसाइटी के लोगों ने पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश से मिलकर जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। पुलिस आयुक्त ने एडीसीपी वरुणा को टीम के साथ तत्काल मौके पर भेजा. दबंगों ने इस जमीन के प्रवेश द्वार के पास दीवार बनाकर सोसाइटी के लोगों के आने-जाने का रास्ता ही रोक दिया था. पुलिस ने दीवार को हटवाकर रास्ता बनाकर दरवाजे की चाबी सोसायटी के जिम्मेदारों को सौंपी थी.

रिपोर्ट – विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version