Varanasi Weather News: वाराणसी में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मौसम का मिजाज अचानक से मंगलवार को बदल गया. बारिश होने से ठंड और गलन बढ़ गई है.
साल के अंतिम सप्ताह में बारिश होने से शहर का तापमान लुढ़क गया. मंगलवार सुबह से ही कोहरे के साथ हल्की धूप तो निकली, लेकिन दिन के दूसरे पहर से ही बादल मंडराने लगे. वहीं, दोपहर तक गरज के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने लगीं.
दोपहर होते-होते झमाझम हुई बारिश ने लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास करा दिया. प्रतिदिन के कार्यो से बाहर निकले लोगों ने बारिश को देखते ही जहां थे, वहीं बचने के प्रयास में छिपने लगे.
लगभग 1 से डेढ़ घण्टे की हुई बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया. लोग अपने घरों में रजाई और कम्बल में दुबक गए. हर तरफ छाए घने बादलों ने रात का एहसास करा दिया.
इस ठंड में लोगों ने बिस्तर में ही दुबके रहना बेहतर समझा. जो बाहर निकले, वह सिर और कान को मफलर या टोपी से ढककर ही निकल रहे थे.
बता दें, उत्तर प्रदेश में नए साल से पहले ठंड का कहर बढ़ने लगा है. मंगलवार को कई जगह बारिश हुई तो कहींं बूंदाबांदी. सुबह से ही ठंड का अहसास होने लगा था. बुधवार को भी बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना जताई है. बढ़ती ठंड ने लोगों को अलाव के पास बैठने के लिए मजबूर कर दिया है.
(फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)