Loading election data...

नवंबर में PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन, CM योगी ने की काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा

नवंबर में पूरी हो रही परियोजनाओं के लिए प्रशासन ने समीक्षा शुरू कर दी है. काशी विश्वनाथ धाम समेत कई परियोजनाओं की नए साल से पहले सौगात मिलेगी. पीएम अगले दौरे पर इनका लोकार्पण करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2021 12:36 PM

Varanasi News: वाराणसी के सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी दीपावली के पहले काशी की जनता और पूर्वांचल को 5,000 हजार करोड़ से ज्यादा का गिफ्ट देकर गए हैं. अब, पीएम के अगले दौर में नवंबर में पूरी हो रही परियोजनाओं के लिए प्रशासन ने समीक्षा शुरू कर दी है. काशी विश्वनाथ धाम समेत कई परियोजनाओं की नए साल से पहले सौगात मिलेगी. पीएम अगले दौरे पर इनका लोकार्पण करेंगे.

Also Read: Jharkhand News: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा बैद्यनाथ कॉरिडोर, दूर से ही कर पायेंगे बाबा मंदिर का दर्शन

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट के नवंबर में पूरा होने के आसार हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन से प्रशासनिक अधिकारियों को लोकार्पित परियोजनाओं के सफल संचालन और अगले प्रोजेक्ट का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिए हैं. इसके बाद परियोजना के कार्यों में तेजी आई है.

नवंबर में pm मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन, cm योगी ने की काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा 2

काशी विश्वनाथ धाम आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है. काशी विश्वनाथ धाम पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने का समय 15 दिसंबर तक का है. 15 दिसंबर से खरमास लग जाता है. खरमास में शुभ कार्य नहीं होता. इस कारण 15 दिसंबर से पहले पीएम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.

Also Read: तसवीरों में PM नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, दिसंबर में लोकार्पण का लक्ष्य

पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम समय से पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की टीम नवंबर और दिसंबर में पूरी होने वाली परियोजना की समीक्षा में जुटी है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विश्वनाथ धाम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करके जल्द से जल्द प्रोजेक्ट के रूके कार्यों को पूरा करने की समीक्षा की है. बैठक के बाद गंगा नदी के घाट पर योजनाओं को शुरू करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version