9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coolie No 1 IMDb Rating : दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई वरुण- सारा की ‘कुली नंबर 1’, IMDb में हासिल हुई इतनी रेटिंग

Coolie No 1 IMDb Rating : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Kha) की मूवी 'कुली नंबर 1' (Coolie No 1) पिछले शुक्रवार को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी. कुली नंबर 1 साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 की रिमेक फिल्म है, जिसे डेविड धवन ने ही निर्देशित किया था. लेकिन ये फिल्म दर्शकों के उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स शेयर किए गए. अब फिल्म की IMDB रेटिंग जारी हो गई है, जो बिल्कुल अच्छी नहीं है.

Coolie No 1 IMDb Rating : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Kha) की मूवी ‘कुली नंबर 1’ (Coolie No 1) पिछले शुक्रवार को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई थी. कुली नंबर 1 साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 की रिमेक फिल्म है, जिसे डेविड धवन ने ही निर्देशित किया था. लेकिन ये फिल्म दर्शकों के उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स शेयर किए गए. अब फिल्म की IMDB रेटिंग जारी हो गई है, जो बिल्कुल अच्छी नहीं है.

दरअसल, साल 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर थे औऱ उस समय ये फिल्म सुपरहिट थी. फिल्म के रिमेक के बाद से ही दर्शक दोनों फिल्मों की तुलना कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज के बाद लोगों का रिसपॉन्स अच्छा नहीं था. अब IMDB ने इस फिल्म को लेकर रेटिंग लिस्ट शेयर की है, जो चौंकाने वाली है.

Undefined
Coolie no 1 imdb rating : दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई वरुण- सारा की 'कुली नंबर 1', imdb में हासिल हुई इतनी रेटिंग 2

कुली नंबर 1 को काफी कम रेटिंग मिला है. डेविड धवन की इस फिल्म को केवल 1.4 रेटिंग मिली है. वहीं, ‘रेस 3’ को 1.9 और ‘हिम्मतवाला’ को 1.7 रेटिंग मिली थी, मतलब इस फिल्म को सलमान खान की फिल्म से भी खराब रेटिंग्स मिली है. बता दें कि फिल्म ‘सड़क 2’ को केवल 1.0 रेटिंग मिली थी जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.

Also Read: ब्लू या पर्पल बिकिनी? हिना खान का कौन सा बोल्ड लुक आपको पसन्द है, देखें नागिन एक्ट्रेस की ये हॉट PHOTOS

गौरतलब है कि जहां 1995 की कुली नंबर 1 में कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर, शक्ति कपूर, हरिश, कंचन, महेश आनंद, कुलभूषण खरबंदा ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, रीमेक में कादर खान वाली भूमिका में परेश रावल, सदाशिव अमरापुरकर की भूमिका में जावेद जाफरी, शक्ति कपूर वाली भूमिका में राजपाल यादव, हरीश की भूमिका में साहिल वैद्य और कंचन की भूमिका में शिखा तलसानिया नजर आ रही हैं. इसके अलावा पुरानी फिल्म में कॉमेडियन टिंकू तलसानिया ने एक इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी, तो इस बार इंस्पेक्टर की भूमिका में जॉनी लीवर ने निभाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें