23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव फ्रेंड जोआ के साथ Varun Dhawan ने किया LIVE चैट, बताया क्या-क्या होता है संक्रमण में आने पर…

अभिनेता वरुण धवन कोरोना वायरस से जंग में अपना पूरा साथ दे रहे हैं. हाल ही में उन्‍होंने पीएम केअर्स फंड में डोनेशन दिया था. इसी क्रम में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए थोड़ी देर में वरुण फिल्‍म निर्माता करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी के साथ लाइव हुए. जोआ कोरोना पॉजिटिव हैं. उनके पिता करीम मोरानी और उनकी बहन भी कोरोना से संक्रमित है. जोआ मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती हैं. इंस्‍टा लाइव के दौरान जोआ कोरोना के साथ लड़ाई का अपना अनुभव साझा कर रही हैं और बता रही हैं कि वह अब कैसी हैं ?

लाइव अपडेट

आलिया ने कही ये बात

लाइव में आलिया भट्ट ने लाइव चैट में कहा कि वह जल्‍द स्‍वस्‍थ हो जायेंगे. इसके अलावा ढेरों फैंस ने जोआ मोरानी के जल्‍द ठीक होने की कामना की. कईयों ने कहा कि वह पूरी तरह से अपना ध्‍यान रखें. वे जल्‍द स्‍वस्‍थ हो जायेंगी.

लक्षण में भिन्‍नता थी

जोआ, उनके पिता करीम मोरानी और बेहद शज़ा तीनों ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जब वरुण ने उनसे पूछा कि आप तीनों के लक्षणों में क्‍या भिन्‍नता थी ? जोआ ने कहा,' शाजा को पहले सात दिन सिर दर्द और बुखार था, जो ठीक भी हो गया और फिर अचानक से बुखार हुआ. पापा में कोई लक्षण नहीं दिखे. लेकिन जब टेस्‍ट कराया तो पॉजिटिव आया. मुझे बीस दिन तक लगातार बुखार रहा, तब तक कोई एंटीबायोटिक नहीं लिया.

कोरोना पॉजिटिव फ्रेंड जोआ के साथ Varun Dhawan ने किया Live चैट, बताया क्या-क्या होता है संक्रमण में आने पर...
कोरोना पॉजिटिव फ्रेंड जोआ के साथ varun dhawan ने किया live चैट, बताया क्या-क्या होता है संक्रमण में आने पर... 1

क्‍या मैसेज देना चाहेंगी ?

वरुण ने जब उनसे पूछा कि वह इस ऐसे मुश्किल समय में क्‍या मैसेज देना चाहेंगी? अभिनेत्री ने कहा,' पैनिक नहीं होना है. डरना नहीं है. टेस्ट कराइए. थोड़ा सोच के डर लगता है कि लेकिन टेस्ट कराइए, डॉक्टर की मदद लीजिए. बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे. जल्दी डॉक्टर से कंसल्ट करें.

दूसरे ही दिन से ही अच्‍छा लगने लगा था

जोआ ने बताया, हॉस्पिटल पहुंचने के दो तीन दिन बाद राहत मिल गया था. दूसरे ही दिन से काफी अच्छा लगने लगा था. वे मुझे विटामिन सी की कुछ गोलियां दे रहे थे. लेकिन दो दिन बाद मुझे काफी अच्छा लगने लगा था.

कोरोना पॉजिटिव फ्रेंड जोआ के साथ Varun Dhawan ने किया Live चैट, बताया क्या-क्या होता है संक्रमण में आने पर...
कोरोना पॉजिटिव फ्रेंड जोआ के साथ varun dhawan ने किया live चैट, बताया क्या-क्या होता है संक्रमण में आने पर... 2

घर में क्वारेंटाइन हो गए

वरुण धवन ने जब उनसे पूछा कि आपको लोगों को जैसे ही पता चला, सबसे पहले आपने क्‍या किया ? जोआ ने बताया,' जैसे ही पता चला था कि मुझे और मेरी सिस्टर को फीवर हो गया है, हम दोनों ही घर में क्वारेंटाइन हो गए.

शुरुआत में बुखार

जोआ ने बताया, मुझे पहले फीवर हुआ दो दिन बाद खांसी होने लगी. इसके बाद कमजोरी महसूस होने लगी. 5 से 6 दिन बाद मुझे थोड़ा असहज महसूस होने लगा. फिर अचानक छाती में दर्द शुरू हुआ. थकान, आंखों में जलन होने लगी थी.

लाइव देखें

15 मार्च को राजस्थान से लौटी जोआ में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि शजा को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं अब दोनों बेटियों के बाद करीम खुद भी इस वायरस से ग्रसित पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें