17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने की वरुण धवन की खास है तैयारी… शादी के बाद होगा फर्स्ट वैलेंटाइन

varun dhawan natasha dalal first Valentine after marriage actor special preparation to celebrate valentine day bud : एक्‍टर वरुण धवन 24 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. वरुण धवन अपनी फिल्मों की शूटिंग में कुछ कदर मशरूफ हैं कि उनके पास हनीमून पर जाने के लिए भी समय नहीं है.

एक्‍टर वरुण धवन 24 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. वरुण धवन अपनी फिल्मों की शूटिंग में कुछ कदर मशरूफ हैं कि उनके पास हनीमून पर जाने के लिए भी समय नहीं है. अभिनेता फिलहाल अपनी फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग में व्यस्त हैं।फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है लेकिन इसके बाद भी वरुण की मशरूफियत खत्म नहीं होने वाली है.

इस फ़िल्म की शूटिंग के बाद वह जल्द ही अमर कौशिक की फ़िल्म भेदिया की शूटिंग के लिए अरूणाचल प्रदेश जाएंगे.इस फ़िल्म का शूटिंग शेड्यूल ढाई महीने का होने वाला है.इस शूटिंग शेड्यूल में नताशा वरुण को जॉइन करेंगी. इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है लेकिन ये तय हो गया है कि वरुण धवन अपनी लेडी लव नताशा के लिए वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की खास प्लानिंग कर रहे हैं.

करें भी क्यों ना शादी के बाद यह उनका पहला वैलेंटाइन होने वाला है. खबरों की मानें तो वरुण ने इस वीकेंड पर नो काम का प्लान कर लिया है. वे ना तो कोई शूट करने वाले हैं ना तो स्क्रिप्ट रीडिंग. इस वीकेंड पर ही वैलेंटाइन है इसलिए वह ये पूरा समय नताशा के साथ खास तरह से सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं.

Also Read: Bigg Boss 14 : इस दिन होगा सलमान खान के शो का फिनाले, यहां पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

गौरतलब है कि ये पूरा साल शूटिंग के लिहाज से वरुण बहुत ही व्यस्त रहने वाले है. मई के अंत में भेदिया की शूटिंग के बाद वरुण अपनी आगामी फिल्म इक्कीस की ट्रेनिंग में जुटेंगे. वह इसके लिए नेशनल डिफेंस अकादमी भी तैयारी को समझने के लिए जाएंगे.अगस्त में फ़िल्म शूटिंग फ्लोर पर जाएगी. इक्कीस सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता शहीद अरुण खेत्रपाल की कहानी है जो सन 1971 में भारत पाकिस्तान की लड़ाई में जाबांजी से लड़ते हुए 21 साल की उम्र में शहीद हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें