15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरमॉडल गिगी हदीद को गोद में उठाकर परफॉर्म करना वरुण धवन को पड़ा महंगा, एक्टर ने ट्रोलर्स को यूं दिया जवाब

वरुण ने इसका जवाब देते हुए यह सब पूर्व नियोजित था. ट्विटर पर एक व्यक्ति को जवाब देते हुए (जिसका मूल ट्वीट दिखाई नहीं दे रहा है) उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आज आप जाग गए और जागने का फैसला किया. तो मुझे अपना बुलबुला फोड़ना चाहिए.

वरुण धवन शनिवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में अपनी एक परफॉरमेंस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये. यूजर्स ने इसे शर्मनाक करार दिया. इस कार्यक्रम के एक वीडियो में उन्हें सुपरमॉडल गीगी हदीद को मंच पर लाते हुए और उन्हें गोद में उठाकर डांस करते देखा गया. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कई यूजर्स ने वरुण धवन को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो इस दौरान असहज दिखीं. अब वरुण ने ऐसे लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है.

मुझे लगता है कि आज आप जाग गए

वरुण ने इसका जवाब देते हुए यह सब पूर्व नियोजित था. ट्विटर पर एक व्यक्ति को जवाब देते हुए (जिसका मूल ट्वीट दिखाई नहीं दे रहा है) उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज आप जाग गए और जागने का फैसला किया. तो मुझे अपना बुलबुला फोड़ना चाहिए और आपको बताना चाहिए कि यह उसके लिए मंच पर आने की योजना थी, इसलिए बाहर जाने और चीजों के बारे में कुछ करने के बजाय ट्विटर पर कुछ नया करें. शुभ प्रभात.”

वरुण के स्पष्टीकरण के बाद फैंस ने कही ये बात

स्पष्टीकरण के लिए उनके प्रशंसकों ने उन्हें धन्यवाद दिया. एक यूजर ने लिखा, “वरुण धवन, हम प्रशंसक आपको सालों से जानते हैं, हमें पता है कि यह सब योजनाबद्ध और स्क्रिप्टेड था. नफरत करने वाले सिर्फ आपके नाम का इस्तेमाल कर अपना दबदबा बनाना चाहते हैं. एक ने ट्वीट किया, “हम हमेशा आपके साथ हैं, वैसे ही रहें.” हालांकि एक ट्रोलर ने लिखा, ‘वो अब भी इतनी असहज दिखती हैं.’ एक अन्य ने पूछा, “क्या किस की योजना भी बनाई गई थी?” हालांकि इस पूरे प्रकरण पर गीगी हदीद की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.


Also Read: KRK ने भोला की कमाई का उड़ाया मजाक, कहा- नुकसान सिर्फ अजय देवगन को होगा भूषण कुमार को नहीं क्योंकि…
पत्नी और मां संग पहुंचे थे वरुण धवन

बता दें कि सुपरमॉडल शुक्रवार को भारत पहुंची और पहले दिन NMACC के भव्य लॉन्च में भी शामिल हुई. बाद में दूसरे दिन उन्होंने इवेंट में अबू जानी संदीप खोसला की साड़ी पहनी. उन्होंने टॉम हॉलैंड, ज़ेंडाया और पेनेलोप क्रूज़ के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. इस समारोह में वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल और अपनी मां के साथ पहुंचे. उन्होंने रणवीर सिंह और शाहरुख खान के साथ स्टेज पर परफॉर्म भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें