13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2020 पर इन स्‍थानों पर जरूर जलाएं दीपक, निर्धनता होगी दूर, अकालमृत्यु का टलेगा खतरा, घर आयेगी लक्ष्मी

Dhanteras 2020, Diwali 2020, Vastu Shastra Tips For Burning Diya On Dhanteras, Deepawali : धन वैभव का त्यौहार धनतेरस और दिवाली पर दीया जलाने का विशेष महत्व होता है. इस दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि घर में कुछ विशेष स्थान पर दीपक जलाने से घर से निर्धनता और दरिद्रता दूर होती है. घर में सुख, शांति व धन वैभव का वास होता है. आज शाम 5:40 से रात 8:15 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. ऐसे में घर में आइये जानते हैं घर में किन स्थानों में दीपक से रौशन करके मां लक्ष्मी का आह्वान करना चाहिए..

Dhanteras 2020, Diwali 2020, Vastu Shastra Tips For Burning Diya On Dhanteras, Deepawali : धन वैभव का त्यौहार धनतेरस और दिवाली पर दीया जलाने का विशेष महत्व होता है. इस दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि घर में कुछ विशेष स्थान पर दीपक जलाने से घर से निर्धनता और दरिद्रता दूर होती है. घर में सुख, शांति व धन वैभव का वास होता है. आज शाम 5:40 से रात 8:15 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. ऐसे में घर में आइये जानते हैं घर में किन स्थानों में दीपक से रौशन करके मां लक्ष्मी का आह्वान करना चाहिए..

पूजा घर में जलाएं अखंड दीपक

घर की दरिद्रता-निर्धनता को दूर करने के लिए सबसे पहले धनतेरस के शुभ अवसर पर पूजा घर में अखंड दीपक जलाएं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह दीपक यदि भैया दूज तक ऐसा ही जलता रहा तो कई वास्तु दोषों से आपको मुक्ति मिल सकती है. घर की नकारात्मक शक्तियां भी दूर होंगी.

ईशान कोण में जरूर जलाएं दीपक

ऐसी मान्यता है कि घर के ईशान कोण अर्थात उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में दीपक जरूर जलाना चाहिए. दरअसल, इन स्थानों में भगवान का वास होता है. यही कारण है कि धनतेरस के दिन गाय के घी के दीपक ईशान कोण में जलानी चाहिए. हालांकि, याद रहे दीपक सीधे धरती पर नहीं रखना चाहिए. उसके लिए पहले थोड़ा सा चावल का ढेरी लगाएं फिर उस पर दिए को रखें.

Also Read: Diwali Rangoli 2020: घर के इन हिस्सों में प्राकृतिक रंगों या आटे व हल्दी से ऐसे बनाएं मनमोहक रंगोली, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक

करंच के तेल से भी आप दीपक प्रज्वलित कर सकते हैं. इसमें दो काली गुंजा डाल दें और चावल की ढेरी लगा कर मुख्य द्वार पर रौशन करें. धनतेरस ही नहीं दीपावली की रात भी कुछ इसी तरह ही दीए जला सकते हैं. कहा जाता है कि अगले दिन सूर्योदय तक यदि यह दीपक रौशन रहा तो अति शुभ होगा आपके लिए. ऐसा होने पर आप साल भर आर्थिक मामलों में खुद को मजबूत पाएंगे.

Also Read: छोटी Diwali 2020 आज या कल ? जानें दीपावली पूजा का सही समय, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, सामग्री और महत्व
Also Read: Dhanteras 2020: वास्तु के अनुसार आज शाम से पहले जरूर करें घर के इन हिस्सों की सफाई, ईशान कोन और ब्रह्म स्थान में बसते है भगवान
तुलसी के पास भी जलाएं दीपक

कुछ इसी तरह तुलसी के पास भी दीपक जलाना चाहिए. इसके अलावा दीपावली की शाम अशोक वृक्ष के नीचे घी के दिए भी जलाने चाहिए. इसे बेहद शुभ माना गया है. दरअसल, तुलसी के पौधों का धर्म हिंदू धर्म में खास महत्व होता है.

Also Read: आज से Dhanteras 2020, राशि के अनुसार करें इन वस्तुओं की खरीदारी, घर में धन-वैभव और सुख-समृद्धि का होगा वास, जानें एक्सपर्ट की राय
पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं दीपक

ऐसी मान्यता है कि दिवाली और धनतेरस में चांदी की कटोरी में यदि आप कपूर जलाते हैं तो परिवार की रक्षा स्वयं भगवान करते हैं. ऐसी मान्यता है कि हर अमावस्या को पीपल के पेड़ के नीचे दिए जलाने से और देवता प्रसन्न होते हैं. जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है.

Also Read: Rashifal, Dhanteras 2020: मेष से मीन तक के लिए आज के धनतेरस का राशिफल, जानें शुभ मुहूर्त, पंचांग, पूजा विधि समेत अन्य जानकारियां
घर के बाहर यम का दीपक जलाएं

अकाल मृत्यु से बचने के लिए धनतेरस के दिन प्रदोष काल में घर के बाहर यमराज के लिए एक दीपक जलाना चाहिए. इसे यम दीपम या यम का दीपक भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से यमराज प्रसन्न होते हैं और वे उस परिवार के सदस्यों पर अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है.

Also Read: Dhanteras 2020: आज और कल दोनों दिन धनतेरस, राशिनुसार करें खरीदारी, होगी धनवर्षा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें