बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में नाथ कॉरिडोर बनाया जा रहा है. यह शहर के नाथ मंदिरों को जोड़ेगा. नाथ मंदिरों में वैदिक पुस्तकालय, भंडारा और रुद्राभिषेक कर्मकांड हॉल बनाएं जाएंगे. इसके साथ ही पार्वती और गौरी के नाम पर वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी. यहां झांकियां, पल्लवित होने के साथ ही सुगंधित पुष्प वाले पौधे लगेंगे. शनिवार को नाथ कॉरिडोर के लिए 232.21 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. शहर में नाथ कॉरिडोर 32.5 किमी की परिधि में बनाया जा रहा है. यहां 12 सेल्फी प्वाइंट होंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को केदारनाथ, काशी विश्वनाथ समेत सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी हो सकेंगे.
बीडीए बरेली में नाथ नगरी कॉरिडोर की डीपीआर तैयार कर चुका हैं. इसके बाद नाथ मंदिरों के सौंदर्यकरण कर भव्य कॉरिडोर के निर्माण को 232.21 करोड़ का प्रस्ताव शनिवार को भेजा गया है. यह प्रस्ताव शासन के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव और महानिदेशक मुकेश मेश्राम को भेज भेजा गया हैं. नाथ मंदिरों को जाने वाली सड़कों के चौड़ीकरण, सौंदर्य करण, नाथ मंदिरों के जीर्णोद्धारनवीन विकास का भव्य आकर्षक लेआउट और डिजाइन शहर के आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने तैयार किया है. इस प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही हरी झंडी दे चुके हैं.
नाथनगरी कॉरिडोर में अलखनाथ, त्रिवटी नाथ, और बनखंडी नाथ मंदिर में वैदिक पुस्तकालय होंगे. इसमें वेद पुराण उपनिषद, पौराणिक ग्रंथ रखे जाएंगे. इसके अलावा इनकी डिजिटल कॉपी भी होगी. पढ़ने के साथ ही आप इसे देख भी सकते हैं. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
नाथ नगरी के सातों नाथ मंदिर में एक मल्टीपरपज हाल का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें भंडारा, रुद्राभिषेक, और कर्मकांड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्रथम तल पर 250 लोग एक साथ सत्संग , श्री शिव महापुराण कथा आदि कर सकेंगे.तुलसी स्थल का भी विकास अलखनाथ मंदिर के साथ साथ कराया जाएगा.
Also Read: गाजियाबाद में धर्मांतरण कराने वाले नेटवर्क का खुलासा, राहुल बनकर दे रहा था शरीयत की शिक्षा, जानें पूरा मामला
पार्वती और गौरी के नाम पर सभी मंदिरों में वाटिका स्थापित की जाएंगी. इनमें नाथ मंदिरों की झांकियां होंगी. इसके अलावा वहां सुगंधित पौधे लगाए जाएंगे. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु वहां बैठ सकें. 32.5 किलोमीटर की परिधि में सातों नाथ मंदिरों को जोड़ा जा रहा है. इसमें करीब 12 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. 3 डी सेल्फी प्वाइंट पर केदारनाथ काशी विश्वनाथ समेत 12 ज्योतिर्लिंग के मनमोहक दर्शन होंगे. मंदिरों को जाने वाली सड़क सिक्स लेन, फोरलेन हो रही हैं. इसके साथ ही बरेली-दिल्ली हाइवे पर गंभीर नाथ द्वारका निर्माण, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा नाथ कॉरिडोर के प्रथम चरण का विकास पूर्णता की ओर है.
दिल्ली हाइवे पर झुमका तिराहे के पास गंभीर नाथ द्वार का निर्माण कराया जा रहा है. वहां ओम का प्रणव भी स्थापित होगा. इसके अलावा शाहजहांपुर रोड पर अलखनाथ द्वार, नरियावल में त्रिशूल, डेलापीर आदिनाथ तिराहे पर डमरु, बीसलपुर रोड पर केदारनाथ और बदायूं रोड पर मढ़ीनाथ तपेश्वर नाथ द्वार का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. यहां वहां भव्य आकर्षक द्वार बनकर तैयार हो जाएंगे.
नाथ नगरी के सातों मंदिरों के सौंदर्यीकरण पर खर्च 66.6 करोड़ होंगे. इसके साथ ही नाथ कॉरिडोर के मार्ग के चौड़ीकरण, सौदर्यकरण, प्रकाश व्यवस्था आदि पर 75.20 करोड़ रुपए की प्रारंभिक परियोजना शासन को प्रेषित की गई है. इसमें तपेश्वर नाथ मंदिर को सेवित मार्ग पर अंडरपास को भी प्रस्तावित करके भेजा गया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली