अमित शाह कल आयेंगे बिहार, इधर हाथ में थामेंगे तिरंगा और उधर टूटेगा पाकिस्तान का बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड..
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार आएंगे. अमित शाह अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान तिरंगा महोत्सव के जरिये बिहार एक नया रिकॉर्ड बनाएगा जिससे पाकिस्तान का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किया जाएगा.
स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को जगदीशपुर आयेंगे. वह उस दिन सुबह नयी दिल्ली से विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी बिहार भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता करेंगे. पटना एयरपोर्ट से अमित शाह हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर जायेंगे. वहां वह दुलौर मैदान में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे. अमित शाह के आगमन पर बिहार एक नया रिकॉर्ड बनाएगा जिससे पाकिस्तान का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किया जाएगा.
विश्व रिकॉर्ड देश के नाम करेगा बिहार, टूटेगा पाकिस्तान का वर्चस्व
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पूर्व में अमित शाह के 22 अप्रैल की शाम पटना पहुंचने का कार्यक्रम था. अब इसमें फेरबदल किया गया है. अमित शाह 23 अप्रैल को जगदीशपुर आयेंगे. वहीं अमित शाह की उपस्थिति में बिहार एक नया रिकॉर्ड देश के नाम करने वाला है. बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में झंडा लेकर हाथ में लहराने का विश्व रिकॉर्ड इस दिन बनेगा.
असम से लाया गया तिरंगा, पाकिस्तान ने किया था ये कारनामा…
करीब 57 हजार पाकिस्तानी झंडा एक साथ लहराने का विश्व रिकॉर्ड अभी पाकिस्तान के नाम है जो 2014 में पड़ोसी मुल्क ने अपने नाम किया था. बिहार भाजपा नेताओं का दावा है कि शनिवार को बिहार में एक लाख से अधिक हिंदुस्तानी झंडे के लहराने से पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड को आठ साल बाद तोड़ दिया जाएगा.
Also Read: ‘अल्लाह की राह’ बता तेज प्रताप यादव ने अमित शाह को दिया इफ्तार दावत का न्योता, जानें लोगों की प्रतिक्रिया
2014 में पाकिस्तान ने बनाया था रिकॉर्ड
एक मार्च, 2014 को पंजाब यूथ फेस्टिवल के मौके पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित लाहौर नेशनल हॉकी स्टेडियम में एक आयोजन हुआ था जिसमें एक साथ 56,618 झंडे लहराये गये थे. ये पाकिस्तान के नाम पर विश्व रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है. तिरंगा महोत्सव के लिए तिरंगा असम से लाये गये हैं. स्थानीय बांस से झंडों को तैयार किया गया है
हाथों में तिरंगा, होठों पर राष्ट्रगान
शनिवार को दोपहर 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उपस्थित सभी लोग राष्ट्रगान गायेंगे. इसके साथ ही सभी लोग एक साथ तिरंगा लहराएंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से विजयोत्सव के मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए दुलौर मैदान पहुंचने का आग्रह किया है.
आयोजन स्थल पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं होगा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि यह पूरी तरह गैर राजनीतिक आयोजन है. आयोजन स्थल पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं होगा. पक्ष-विपक्ष का अंतर भूल कर 23 अप्रैल को दुलौर मैदान में तिरंगे को अपने हाथों में जरूर थामें. इधर, वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव आयोजन समारोह के संयोजक पूर्व मिथिलेश तिवारी ने बताया कि इस समारोह में 14 जिलों की सीधी भागीदारी रहेगी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan