Loading election data...

बरेली-पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बने वीरपाल सिंह यादव, अगम मौर्य को आंवला संसदीय क्षेत्र का जिम्मा

बरेली जनपद की आंवला लोकसभा का प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य को बनाया गया है. अखिलेश यादव ने अगम मौर्य को विधानसभा चुनाव 2022 में बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया था. लेकिन,वह कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2023 6:55 AM

बरेली : समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को 25 जिलों के जिलाध्यक्ष का ऐलान करने के साथ ही 32 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी की भी नियुक्ति की है. इसमें पूर्व राज्यसभा सांसद एवं बरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव को बरेली और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. उनको कुछ दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय कमेटी में सचिव बनाया था. हालांकि पीलीभीत जनपद का सपा सदस्यता अभियान का भी उनको प्रभारी बनाया.

नरेश उत्तम ने 32 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों का किया ऐलान

बरेली जनपद की आंवला लोकसभा का प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य को बनाया गया है. अखिलेश यादव ने अगम मौर्य को विधानसभा चुनाव 2022 में बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया था. लेकिन,वह कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने रविवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 32 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों का ऐलान किया. इन सभी से 5 जून 2023 तक का बूथ कमेटी गठित कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं.

संतोष यादव को संत कबीर नगर का प्रभारी बनाया गया

प्रदेश अध्यक्ष ने फैजाबाद जनपद की अयोध्या लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर, घोसी, गाजीपुर बलिया का लोकसभा चुनाव का प्रभारी पूर्व मंत्री रामअचल राजभर को, लोकसभा आजमगढ़, लालगंज सुरक्षित, मछली शहर सुरक्षित और जौनपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी पूर्व मंत्री लाल वर्मा को, श्रावस्ती और गोंडा लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्म को, बस्ती लोकसभा क्षेत्र का पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत निषाद, निवर्तमान प्रदेश सचिव सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी संतोष यादव को संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है.

Also Read: अतीक अहमद के भाई को भी प्रयागराज ले जाएगी पुलिस, बरेली जेल में बंद है अशरफ, चल रही रवानगी की तैयारी
अनु टंडन को उन्नाव लोकसभा प्रभारी बनाया गया

पूर्व सांसद राजाराम पाल को लोकसभा क्षेत्र झांसी, जालौन सुरक्षित, हमीरपुर, कानपुर और अकबरपुर रनिया का प्रभारी, पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल को बांदा लोकसभा क्षेत्र का, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव को बरेली और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है. पूर्व जिला अध्यक्ष अगम मौर्य को आंवला लोकसभा क्षेत्र, निवर्तमान प्रदेश सचिव देवेश शाक्य को एटा लोकसभा क्षेत्र, पूर्व सांसद अक्षय यादव को फिरोजाबाद लोकसभा सीट, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर को सलेमपुर लोकसभा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन को आगरा सुरक्षित, हाथरस और फतेहपुर सीकरी लोकसभा, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को गाजियाबाद, पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सिंह को गौतमबुद्ध नगर और पूर्व सांसद अनु टंडन को उन्नाव लोकसभा प्रभारी बनाया गया है.

वीरपाल ने 22 वर्ष संभाली जिले की कमान

पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव 22 वर्ष तक सपा संगठन के जिलाध्यक्ष रहे. उनको सपा ने 2006 में राज्य सभा सदस्य बनाया. वीरपाल सिंह यादव वर्ष 2003 से 2006 तक आवास संघ के अध्यक्ष भी रहे. 2017 में सपा के टिकट पर वीरपाल सिंह यादव ने बिथरी विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. इससे पहले वर्ष 2001 में भी बिथरी (सन्हा) विधानसभा से चुनाव हार गए थे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version