टमाटर की कीमतों ने सेब को पछाड़ा, हरी सब्जियों के दामों में इजाफा, जानें महंगाई पर क्या बोलीं टीना यादव

यूपी सहित पूरे देश में सब्जियों के दाम आम आदमी की जेब से बाहर होते जा रहे हैं. मंडी में आवक कम होने से कुछ समय पहले से जहां दामों में इजाफा हो रहा था, वहीं अब सब्जियां अचानक कई गुना ज्यादा महंगी हो गई हैं. टमाटर, अदरक, मिर्च से लेकर धनिया खरीदने से पहले लोग मंडी में कई बार दाम पता कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2023 6:47 AM

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में टमाटर ने सेब को कीमतों के मामले में पछाड़ दिया है. यहां टमाटर 100 से 120 रुपए किलोग्राम तक में बिक रहा है, जबकि सेब 100 से 110 रुपए किलो तक है. टमाटर की कीमत एक सप्ताह में पांच गुना तक बढ़ी है. इसके साथ ही अदरक 250 रुपए किलो तक पहुंच गया है. यूपी की सभी मंडियों में सब्जियों की यही स्थिति है.

इसके साथ ही हरी सब्जियों के दामों में एक सप्ताह में बड़ा इजाफा हुआ है. हरी सब्जियों की बढ़ती महंगाई पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव ने ट्विटर पर तंज कसा है. उन्होंने ट्विटर पर टमाटर का फोटो के साथ ट्वीट किया “आपके शहर में टमाटर का क्या रेट है?”. इसके जवाब में फॉलोवर्स रेट के साथ ही बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेर रहे हैं.

https://twitter.com/Tina__Yadav__/status/1673706108022816769

इसके साथ ही गरीब की थाली से हरी सब्जियों के गायब होने की बात लोगों ने कही. कुछ दिनों पहले तक बरेली सब्जी मंडी में भिंडी के दाम 15 से 18 रुपए प्रति किलोग्राम तक थे. मगर, अब बढ़कर 35 रुपए पहुंच गए हैं. इसी तरह तुरई 15 से बढ़कर 30 रुपए, लौकी 10 से 15-20 रुपए किलो, अदरक 240 से 250 रुपए, मिर्च 25 से 45 रुपए, हरा धनिया 50 से 100 रुपए, प्याज 15 से 25 रुपए, प्याज 20 से 30 रुपए किलो और पुराना आलू 1000 से 1300 रुपए कुंतल तक पहुंच गया है.

Also Read: Vande Bharat Express: यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से शख्स की मौत, टूंडला के पास हुआ हादसा
जानें क्यों बढ़े सब्जियों के दाम

सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक बरसात के मौसम में सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आमद ठीक तरह से नहीं हो पाती है. बारिश के कारण खेतों से फसल तोड़ना संभव नहीं हो पाता है और इस वजह से इसकी लोडिंग भी प्रभावित होती है. दरअसल पानी भरा होने के कारण खेतों तक वाहन सुविधाजनक तरीके से नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में कम सप्लाई होने के कारण सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.

दो दिन बंद रहेगी थोक सब्जी मंडी

बरेली की डेलापीर स्थित थोक सब्जी मंडी 28 जून की शाम 5 बजे से 30 जून की शाम 5 बजे तक बंद रहेगी. यहां दो दिन का अवकाश रहेगा. इस दौरान मंडी में सब्जी और फलों की आमद नहीं होगी. इससे भी दाम बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है.

सब्जियों के दाम फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं

29 जून को ईद उल अजहा (बकरीद) है. इसके बाद 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. सावन के बाद अन्य पर्व भी शुरू हो जाएंगे. माना जा रहा है कि सब्ज्यिों के दामों में उछाल इस दौरान भी बरकरार रहेगा. वहीं हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ने शुरू हो गए हैं. इससे लोगों को बहुत जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. उनकी जेब पर महंगी सब्जियों के कारण ज्यादा बोझ पड़ रहा है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version