पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : चक्रधरपुर के बंगलाटांड वार्ड संख्या 18 में रहने वाले पेशे से वाहन चालक मोहम्मद अख्तर के घर में बीती रात चोरी की एक बड़ी घटना घटी है. चोर ने एक घर के किचन की खिड़की तोड़कर अलमारी पर हाथ साफ कर दिया है. अलमारी से चोर ने भारी मात्रा में सोने चांदी के लाखों के जेवरात के साथ-साथ पांच हजार रुपये नगद और एक मोबाइल फोन की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गया. मोहम्मद अख्तर के लिए यह चोरी बड़ा नुकसान है क्योंकि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए पायी पायी जोड़कर गहने बनवाये थे लेकिन एक पिता के सपनों पर चोर ने डाका डाल दिया.
घटना देर रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है. पीड़ित मोहम्मद अख्तर की पत्नी ने बताया कि रात ढाई बजे जब वह उठी तो उसने देखा कि घर का अलमीरा खुला हुआ है और उसमें रखे हुए जेवरात और नगदी गायब हैं. यह देख पत्नी ने अपने पति मोहम्मद अख्तर को जगाया और घटना की जानकारी दी. मोहम्मद अख्तर ने घर का पूरा मुआयना किया तो उसने देखा उसके घर के पिछवाड़े में स्थित किचन की खिड़की टूटी हुई है. मोहम्मद अख्तर को समझते देर नहीं लगी कि इसी खिड़की को तोड़कर चोर ने उसके घर पर हाथ साफ कर दिया है. घर की जांच में पता चला कि चोर ने जाते-जाते एक मोबाइल फोन की भी चोरी कर ली है.
मोहम्मद अख्तर के बेटे का स्कूल बैग भी गायब है. समझते देर नहीं लगी की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर ने बच्चे के स्कूल बैग में जेवरात, नगदी और मोबाइल फोन भरकर फरार हो गया है. चोर इतना शातिर था कि उसने घर के मुख्य दरवाजे के बाहर की कुण्डी भी लगा दी थी और दरवाजे को रस्सी से बांध दिया था ताकि घटना के दौरान घर के लोग तेजी से घर के बाहर ना निकल पाए और उसका पीछा ना कर सकें. इस घटना में सबसे चौकाने वाली बात यह भी है की चोर जिस वक्त चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था उस वक्त घर में मोहम्मद अख्तर के अलावे उसकी पत्नी, बेटी, बेटा सभी लोग सो रहे थे.
चोर घर में घुसकर उनके सामने चोरी की घटना को अंजाम देता रहा और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. जबतक उनकी आंख खुलती तब तक चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था. चोर ने जिन आभूषणों की चोरी की है उसमें सोने का एक कान का झुमका, एक कान का रिंग, तीन अंगूठी, एक लोकेट सहित गले का हार, पांच नाक फूली, एक मांगटिका, पांच चांदी का पायल, एक मेहंदी छल्ला, दो गले का हार, पांच अंगूठी शामिल है.
चोरी की इस घटना में एक अकेला चोर था या फिर चोर गिरोह के समूह ने इस घटना को अंजाम दिया है. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मोहम्मद अख्तर ने चोरी की इस घटना की सूचना चक्रधरपुर पुलिस को दे दी है. पुलिस ने घर का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है, घरवालों व आसपास के लोगों के द्वारा दी जा रही जानकारी पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि चोर जल्द पकड़े जायेंगे.