Shahjahanpur News: पीएम नरेंद्र मोदी आज गंगा एक्सप्रेस-वे की नींव रखने आ रहे हैं. इस परियोजना से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रदेश से देश की राजधानी पहुंचने में बहुत कम समय लगेगा. इसके साथ ही 6 लेन के एक्सप्रेस-वे पर वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगे.
गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद दिल्ली से प्रयागराज का सफर जो पहले 12 से 15 घंटे का था वह घटकर, आठ से नौ घंटे रह जाएगा, जबकि मेरठ से लखनऊ का सफर चार से पांच घंटे में होगा. यह सफर वर्तमान में नौ से 10 घंटे का है.
छह लेन के गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किमी होगी. यह परियोजना प्रदेश के पश्चिम में स्थित मेरठ को पूर्व दिशा में प्रयागराज से जोड़ेगी, और यह 12 जिलों मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगी. इन जिलों को परिजनों का सीधा-सीधा लाभ मिलेगा. नया एक्सप्रेस-वे 36,230 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से तैयार किया जा रहा है.
एक्सप्रेस-वे पर दो मुख्य टोल प्लाजा (मेरठ और प्रयागराज) में और 15 रैंप टोल प्लाजा बनेंगे. गंगा नदी पर लगभग 960 मीटर और रामगंगा नदी पर लगभग 720 मीटर लंबाई के बड़े पुल तथा शाहजहांपुर के समीप हवाई पट्टी होगी. एक्सप्रेस-वे पर 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, आठ रोड ओवरब्रिज और 18 फ्लाईओवर होंगे.
गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना की कुल लागत 36,230 करोड़ रुपए है, लेकिन इसमें से 19,700 करोड़ रुपए सिविल कार्यों पर खर्च होंगे. गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए अब तक 92.20 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. गंगा एक्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप भी बनेगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद