20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में वेंडिंग जोन बनकर तैयार, पर नहीं है पुख्ता व्यवस्था

धनबाद में करोड़ों की लागत से वेंडिंग जोन बनकर तैयार है लेकिन वेंडिंग जोन में फुटपाथ दुकानदार शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं. फुटपाथ दुकानों को शिफ्ट कराने के लिए एक बार फिर नोटिस किया गया है.

Dhanbad News: धनबाद नगर निगम की ओर से जहां करोड़ों की लागत से वेंडिंग जोन (Vending zone) तैयार किये जा रहे हैं. वहीं फुटपाथ दुकानदार यहां आना नहीं चाह रहे हैं. नगर निगम का कोहिनूर मैदान (धनबाद) व बनियाहिर (झरिया) में वेंडिंग जोन है. यहां फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट कराना है. एक साल पहले बनियाहीर में लगभग दो करोड़ की लागत से वेंडिंग जोन बनाया गया था. यहां 232 दुकानें हैं. इनमें मात्र 25 दुकानें ही खुलती हैं. न दुकानदार यहां आना चाहते हैं और न नगर निगम की ओर से पहल की जाती है. जबकि बनियाहीर वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराने के लिए झरिया के 125 फुटपाथ दुकानदारों से रजिस्ट्रेशन कराया था.

Also Read: Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से होगा यह बदलाव

बनियाहीर में निगम का वेंडिंग जोन (Vending zone) नहीं चला और इधर कोहिनूर मैदान में 1.07 करोड़ की लागत से नया वेंडिंग जोन बनाया गया है. यहां कोर्ट रोड, पुलिस लाइन, हीरापुर हटिया व स्टील गेट के फुटपाथ दुकानों को शिफ्ट कराना है. 15 नवंबर से वेंडिंग जोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होना था लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. सूत्रों के मुताबिक वेंडिंग जोन में फुटपाथ दुकानदार शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं. बनियाहीर वेंडिंग जोन में झरिया के फुटपाथ दुकानों को शिफ्ट कराने के लिए एक बार फिर नोटिस किया गया है.

Also Read: ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ के तहत शुरू किया गया था इन पुलों का निर्माण कार्य, लेकिन 28 का काम अधूरा
शहर में 4820 स्ट्रीट वेंडर

शहर में 4820 स्ट्रीट वेंडर हैं. इन वेंडरों को नगर विकास विभाग की ओर से आइ कार्ड निर्गत किया गया है. कोहिनूर मैदान के लिए यदि 192 स्ट्रीट वेंडर से अधिक आवेदन आते हैं, तो लॉटरी कर दुकान आवंटित की जायेगी. यहां सब्जी, मीट-मछली, फूल, फल आदि के लिए अलग-अलग जोन रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें