Arun Bali Death: एक्टर अरुण बाली का मुंबई में निधन, आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में इस रोल में आए थे नजर
लोकप्रिय एक्टर अरुण बाली ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अरुण बाली ने 3 इडियट्स, केदारनाथ, पानीपत, हे राम जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा वो टीवी शोज में भी नजर आए थे.
Arun Bali Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर सुनने में आ रही है. हाल ही में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हुआ था. राजू का जाना हर किसी के आंखों में आंसू ला गया था. अब एक और लोकप्रिय एक्टर हमारे बीच नहीं रहे. ‘3 इडियट्स’, ‘केदारनाथ’ फेम एक्टर अरुण बाली (Arun Bali) का निधन हो गया. उनकी उम्र 79 साल थी. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था. उनके निधन की खबर जानकर फैंस सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे है.
अरुण बाली का निधन
अरुण बाली का मुंबई में निधन हो गया. एक्टर इसी साल न्यूरोमस्कुलर रोग मायस्थेनिया ग्रेविस बीमारी की वजह से मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती अस्पताल में भर्ती हुए थे. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो, अरुण सुबह 4:30 मिनट पर इस दुनिया को अलविदा कहा. आखिरी बार एक्टर आमिर खान औऱ करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखे थे. फिल्म में वो ट्रेन में बूढ़े व्यक्ति के के रोल में दिखे थे.
Veteran actor Arun Bali passes away at the age of 79 years in Mumbai
— ANI (@ANI) October 7, 2022
अरुण बाली ने इन फिल्मों में किया था काम
अरुण बाली ने 3 इडियट्स, केदारनाथ, पानीपत, हे राम, दंड नायक, रेडी, ज़मीन, पुलिसवाला गुंडा, फूल और अंगार और राम जाने फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरीयल्स में भी दमदार रोल निभाया था. उन्होंने 1991 की पीरियड ड्रामा चाणक्य में राजा पोरस की भूमिका निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी. उन्होंने टीवी शोज ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’, कुमकुम में भी काम किया था. अरुण बाली एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता भी थे.