मशहूर संगीतकार Raam Laxman का निधन, Salman Khan की ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके कौन हैं’ में दिया था सुपरहिट म्यूजिक

Music director Raam Laxman Death: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रामलक्ष्मण का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. संगीतकार ने सुबह नागपुर में आखिरी सांस ली. राम लक्ष्मण ने सलमान खान की पहली सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया ‘, 'हम आपके कौन हैं'और हम साथ साथ हैं में संगीत दिया था. रामलक्ष्मण 79 साल के थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 1:36 PM

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रामलक्ष्मण का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. संगीतकार ने सुबह नागपुर में आखिरी सांस ली. राम लक्ष्मण ने सलमान खान की पहली सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया ‘, ‘हम आपके कौन हैं’और हम साथ साथ हैं में संगीत दिया था. रामलक्ष्मण 79 साल के थे.

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों से मिली खास पहचान

राम लक्ष्मण का असली नाम विजय काशीनाथ पाटिल था. उन्होंने करीब 200 से भी ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक दिया था. जिनमें हिंदी भोजपुरी और मराठी फिल्में शामिल रहीं. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों ने उन्हें खास पहचान दिलाई थी. 1988 में आई सलमान खान की फिल्म ”मैंने प्यार किया” से उन्हें बहुत बड़ा ब्रेक मिला था. फिल्म और फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. जिसके बाद सूरज बड़जात्या ने उनके साथ लगातार अपनी ज्यादातर फिल्मों में काम किया. जिसमें ‘हम आपके हैं कौन’ (1994) और ‘हम साथ साथ हैं’ (1999) शामिल हैं.

लता मंगेशकर ने दी श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर ने राम लक्ष्मण ‌में ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, जैसी तमाम फिल्मों के‌ लिए कई सुपरहिट गाने गाये थे. विजय पाटिल के निधन पर लता मंगेशकर ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मुझे अभी पता चला कि बहुत गुणी और लोकप्रिय संगीतकार राम लक्ष्मण जी (विजय पाटिल) का स्वर्गवास हुआ. ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वो बहुत अच्छे इंसान थे. मैंने उनके कई गाने गाए जो बहुत लोकप्रिय हुए मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.

राम के निधन के बाद अपने नाम से उनका नाम जोड़ लिया

उन्होंने अपने साथी सुरेंद्र ( राम ) के साथ इंडस्ट्री में काम शुरू किया था. लेकिन सुरेंद्र का निधन बहुत पहले ही हो गया. जिस वजह से इस जोड़ी का साथ ज्यादा नहीं चल पाया. 1977 में आई फिल्म ‘एजेंट विनोद’ साइन करने के बाद राम लक्ष्मण फेम राम का निधन हो गया था. इस जोड़ी ने मिलकर महज 1 या 2 फिल्मों में ही म्यूजिक दिया था. सुरेंद्र के निधन के बाद विजय जी ने ही अपने काम को आगे बढ़ाया और आपना नाम बदल कर रामलक्ष्मण रख लिया. जिसके बाद से उन्हें इंडस्ट्री में रामलक्ष्मण के नाम से पहचाना गया.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version