पंजाबी एक्ट्रेस Daljeet Kaur ने 69 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, इन फिल्मों में किया था काम
दिग्गज एक्ट्रेस दलजीत कौर अब हमारे बीच नहीं रही. उनका निधन सुधर में स्थित उनके चचेरे भाई के घर पर सुबह के समय हुआ. दलजीत कौर तीन वर्ष से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी.
Daljeet Kaur Death: कुछ दिन पहले ही साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन हो गया. वो तेलुगू फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता थे. अब पंजाबी फिल्म उद्योग से बुरी खबर सामने आ रही है. पंजाबी वेटरन एक्ट्रेस दलजीत कौर (Daljeet Kaur Death) का निधन हो गया. उन्होंने गुरुवार की सुबह आखिरी सांस ली. उन्होंने 10 से ज्यादा हिंदी और 70 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया था.
दलजीत कौर का निधन
दिग्गज एक्ट्रेस दलजीत कौर कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वालीं नामी अभिनेत्री दलजीत कौर का बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना जिले में निधन हो गया. उनके एक रिश्तेदार ने यह जानकारी दी. दलजीत कौर 69 साल की थीं. उनके चचेरे भाई हरिंदर सिंह खंगुरा के अनुसार कौर पिछले तीन वर्ष से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और बीते एक साल से कोमा में थीं.
इन फिल्मों में दलजीत कौर ने किया था काम
दलजीत कौर का निधन सुधर में स्थित उनके चचेरे भाई के घर पर सुबह के समय हुआ. हरिंदर सिंह खंगुरा ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद कौर ने 1976 में ‘दाज’ फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था. कौर ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘पूत जट्टां दे’ (1983), ‘मामला गड़बड़ है’ (1983), ‘की बनू दुनिया दा’ (1986), ‘पटोला’ (1988) और ‘सईदा जोगन’ (1979) शामिल हैं.
Also Read: Mahesh Babu: सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा का हैदराबाद में निधन, CM चंद्रशेखर राव ने जताया दुख
कुछ दिन पहले साउथ एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी का हुआ था निधन
एक्टर महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का 79 साल उम्र में निधन हो गया था. उनके निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुख जताया था. बता दें कि वो एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे. कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी और उन्होंने करीब 350 फिल्मों में काम किया है. उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. ह एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे. कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी और उन्होंने करीब 350 फिल्मों में काम किया है. उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)