Kanpur : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में अनुशासन बेहतर बनाने के लिए कुलपति ने सख्त कदम उठाये हुए हैं. विवि या आसपास अराजकता, गालीगलौज या मारपीट करने वाले छात्र-छात्राओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.यह पहला मौका है, जब 20 दिन में अनुशासनहीनता बरतने पर तीन छात्रों समेत कुल 24 छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई की गई है. इसमें कई छात्रों को छह माह के लिए निलंबित भी किया गया है. तो वहीं कई छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम से ही निष्कासित कर दिया गया है.
सीएसजेएमयू में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं कई बार मामूली बातों को लेकर भिड़ जाते थे और गालीगलौज व मारपीट पर आमादा हो जाते थे. उचित कार्रवाई न होने से घटनाएं बढ़ रही थीं. इसे देखते हुए विवि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जांच की और रजिस्ट्रार ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मई में इंजीनियरिंग के आठ, पत्रकारिता का एक, बीबीए के आठ, बीसीए के दो, फार्मेसी का एक, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के एक छात्र पर कार्रवाई की गई है. विवि रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: कानपुर के नये एयरपोर्ट का उद्घाटन, फाइटर जेट भी उतर सकेंगे, सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काटा फीता
सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज एंड स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के निर्देश में फैकल्टी सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए वर्चुअल प्रयोगशाला पर एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में IIT कानपुर के दो विशेषज्ञों शीतल सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर वर्चुअल लैब, सुमन त्रिपाठी सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट ने वर्चुअल लैब प्रदर्शन करने का प्रशिक्षण दिया है. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया है कि सिमुलेशन की मदद से इंजीनियरिंग और विज्ञान प्रयोगशालाओं का संचालन कैसे किया जाता है. इस प्रशिक्षण सत्र में विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संकाय सदस्यों ने भाग लिया.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी