14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामकृष्ण मिशन के उपाध्यक्ष स्वामी प्रभानंदजी का निधन, बेलूर मठ में किया जाएगा अंतिम संस्कार

रामकृष्ण मिशन के उपाध्यक्ष स्वामी प्रभानंदजी का निधन हो गया. वह पिछले छह महीने से बीमार चल रहे थे. आज 2 अप्रैल रविवार को बेलूर मठ में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कोलकाता में रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के उपाध्यक्ष स्वामी प्रभानंद (Swami Prabhananda) का शनिवार की शाम को निधन हो गया. उनकी उम्र 91 साल थी. बता दें कि वह पिछले छह महीने से बीमार चल रहे थे. आज 2 अप्रैल रविवार को उनका पार्थिव शरीर बेलूर मठ में श्रद्धालुओं और प्रशंसकों के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया है. रात आठ बजे तक भक्त और प्रशंसक दिवंगत आत्मा के अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी प्रभानंद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि, “रामकृष्ण मठ और मिशन के उपाध्यक्ष, स्वामी प्रभानंद महाराज के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. स्वामी प्रभानंद का जीवन और शिक्षा आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके भक्तों को इस कठिन समय में शक्ति मिले.

वहीं, मिशन ने बताया कि स्वामी प्रभानंद के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रात नौ बजे से शुरू होगी. बता दें स्वामी प्रभानंद का जन्म 17 अक्टूबर 1931 को अखौरा में हुआ था, जो अब बांग्लादेश का हिस्सा है. स्वामी प्रभानंद 1958 में नरेंद्रपुर केंद्र में रामकृष्ण मिशन से जुड़े और 1966 में उन्होंने स्वामी वीरेश्वरानंदजी महाराज से ‘संन्यास दीक्षा’ प्राप्त की थी.

Also Read: पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया राजू झा की गोली मारकर हत्या, SP बोले आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें