कोलकाता में रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के उपाध्यक्ष स्वामी प्रभानंद (Swami Prabhananda) का शनिवार की शाम को निधन हो गया. उनकी उम्र 91 साल थी. बता दें कि वह पिछले छह महीने से बीमार चल रहे थे. आज 2 अप्रैल रविवार को उनका पार्थिव शरीर बेलूर मठ में श्रद्धालुओं और प्रशंसकों के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया है. रात आठ बजे तक भक्त और प्रशंसक दिवंगत आत्मा के अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी प्रभानंद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि, “रामकृष्ण मठ और मिशन के उपाध्यक्ष, स्वामी प्रभानंद महाराज के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. स्वामी प्रभानंद का जीवन और शिक्षा आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके भक्तों को इस कठिन समय में शक्ति मिले.
It pains me deeply to learn about the passing away of revered Swami Prabhanandaji Maharaj, Vice-President, Ramakrishna Math & Mission.
His life and teachings will continue to inspire us for generations to come. May his devotees find strength in this difficult time.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 1, 2023
वहीं, मिशन ने बताया कि स्वामी प्रभानंद के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रात नौ बजे से शुरू होगी. बता दें स्वामी प्रभानंद का जन्म 17 अक्टूबर 1931 को अखौरा में हुआ था, जो अब बांग्लादेश का हिस्सा है. स्वामी प्रभानंद 1958 में नरेंद्रपुर केंद्र में रामकृष्ण मिशन से जुड़े और 1966 में उन्होंने स्वामी वीरेश्वरानंदजी महाराज से ‘संन्यास दीक्षा’ प्राप्त की थी.