Varanasi: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे काशी विश्वनाथ धाम, बाबा के दरबार में परिवार संग टेका मत्था
Varanasi News: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू परिवार के साथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर हैं. जहां शनिवार को उन्होंने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.
Varanasi News: दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर वाराणासी पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शनिवार सुबह बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दरबार में मत्था टेका. विश्वनाथ धाम पहुंच कर उपराष्ट्रपति रेड कार्पेट से होते हुए बाबा के गर्भगृह में पहुंचे. उनके साथ राज्यपल आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहे.
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू अपने परिवार के साथ देवाधिदेव महादेव काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया. श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद अपने परिवार को बाबा विश्वनाथ के धाम को निहारा और मंदिर के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी ली. मंदिर मे दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि अकल्पनीय है ये दृश्य. काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु सीधे बाबा काल भैरव के दरबार पहुंचे, जहां विधि विधान से बाबा का पूजन किया.
महंत नवीन गिरी ने उनकी पूजा संपन्न कराई. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने परम्परा अनुसार तेल अर्पित किया और देश में सुख शांति की प्रार्थना की. इसके बाद करीब 11 बजे पड़ाव स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल जाएंगे. स्मृति स्थल पर माल्यार्पण और भ्रमण के पश्चात दोपहर लगभग 12.30 बरेका गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे. गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद शाम साढ़े चार बजे के करीब लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहं से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे. उनके साथ सभी कार्यक्रमों को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.