कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फैमिली संग एंजॉय किया डिनर, फैंस बोले- इन्हें हमारी नजर ना लगे… VIDEO

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने परिवार के संग डिनर एंजॉय किया. शनिवार रात को दोनों परिवार संग के साथ मुंबई के वर्ली के एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए. उनके साथ विक्की के पिता श्याम कौशल, उनकी मां, भाई सनी कौशल और कैट की मां सुजैन टर्कोट भी साथ थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 7:14 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले साल ही शादी की हैं. शादी के बाद विक्की और कैट की ये पहली होली रही. कपल ने साथ में जमकर होली खेली और इसकी फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की. विक्की ने होली सेलिब्रेशन की तसवीरें शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया. बीते दिन कपल अपने परिवारवालों के संग डिनर डेट पर गए. इस दौरान उनकी तसवीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे है.

परिवार संग दिखे कैट- विक्की

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने परिवार के संग डिनर एंजॉय किया. शनिवार रात को दोनों परिवार संग के साथ मुंबई के वर्ली के एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए. उनके साथ विक्की के पिता श्याम कौशल, उनकी मां, भाई सनी कौशल और कैट की मां सुजैन टर्कोट भी साथ थी. पैपराजी के कैमरों में कैद हुए कपल साथ में काफी अच्छे लग रहे थे.

कैट- विक्की का वीडियो

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तसवीरें दोनों पोस्ट की हैं. कैटरीना ने डेनिम शर्ट और मैचिंग स्कर्ट पहनी थी. इसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थी. जबकि विक्की ने ब्लैक शर्ट- ग्रे पैंट और व्हाइट जूते पहने थे. उन्होंने पैपराजी के सामने साथ में पोज भी दिया. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे है.


यूजर्स बोले- हैप्पी फैमिली

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को साथ में देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, लव दिस जोड़ी. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सिंपल और स्वीट फैमिली. एक अन्य यूजर ने लिखा, इन्हें तो हमारी ही नजर ना लग जाए. एक और यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह हैप्पी फैमिली. कई यूजर्स ने दोनों की जोड़ी को भी बेस्ट बताया.

Also Read: TMKOC की ‘रीटा रिपोर्टर’ ने ‘पुरानी सोनू’ संग मनाई होली, शेयर की गुलाल से सने चेहरों की फोटोज

विक्की कैशल और कैटरीना कैफ की होली

गौरतलब है कि होली पर विक्की कैशल और कैटरीना कैफ ने अपने परिवार संग होली खेली. कैट की ये पहली होली ससुराल में बीती. कपल ने तसवीरें पोस्ट की थी, जिसमें विक्की के माता-पिता और उनके भाई सनी कौशल के साथ एक्ट्रेस पोज देते दिखी थी. सबके चेहरे पर गुलाल लगा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version