20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vicky Kaushal और Rajkummar Rao की सोसायटी सील, 11 वर्षीया बच्‍ची Corona पॉजिटिव

Vicky Kaushal complex sealed : अभिनेता विक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के आवास परिसर ओबेरॉय स्प्रिंग्स (Oberoi Springs) को बीएमएस द्वारा आंशिक रूप से सील कर दिया गया है क्योंकि यहां 11 वर्षीया बच्‍ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं.

अभिनेता विक्‍की कौशल (Vicky Kaushal) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के आवास परिसर ओबेरॉय स्प्रिंग्स (Oberoi Springs) को बीएमएस द्वारा आंशिक रूप से सील कर दिया गया है क्योंकि यहां 11 वर्षीया बच्‍ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. मुंबई के अंधेरी स्थित ओबेरॉय स्प्रिंग्स में अहमद खान, चित्रांगदा सिंह, भट्ट खन्ना, सपना मुखर्जी, नील नितिन मुकेश, पत्रलेखा जैसी सहित कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों के घर हैं.

बताया जा रहा है कि 11 वर्षीय लड़की सी-विंग में रहने वाले एक डॉक्टर की बेटी हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्टों के अनुसार, सी-विंग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है जबकि अन्य ए और बी-विंग को आंशिक रूप से सील किया गया है.

फैशन अभिनेता अर्जन बाजवा ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा, “हम लिफ्ट तक जाने से भी बच रहे हैं. बाकी के विंग- ए और बी के सभी लोग सख्त क्‍वारांटीन में चले गए हैं.” अर्जन सी-विंग में चित्रांगदा सिंह, प्रभु देवा, भट्ट खन्ना, राहुल देव-मुग्धा गोडसे और विपुल शाह के साथ रहते हैं. कहा जा रहा है कि BMC ने पूरे परिसर को सैनिटाइज कर दिया है और निवासियों को अब संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने पड़ रहे हैं.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘बाघा’ की बढ़ी मुश्किल, बिल्डिंग के 3 लोग Corona Positive

परिसर के अंदर सुरक्षा उपायों के बारे में बात करते हुए अर्जुन बाजवा ने कहा कि,’ यहां रहनेवाले निवासी लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं और कोई भी पार्क के आसपास या परिसर के अंदर नहीं घूम रहा है. उन्होंने कहा, “जैसा कि अभी भी है. 2 हफ्ते तक हमें और लॉकडाउन में रहना है, उम्‍मीद है अब स्थिति बेहतर होगी और लॉकडाउन को हटा दिया जायेगा. मैं चाहता हूं कि वह बच्‍ची जो कोरोनो पॉजिटिव पाई गईं हैं जल्द ही अस्पताल से घर लौटे.”

बता दें कि, इससे पहले टीवी कलाकार अंकिता लोखंडे और शिवा नारंग की मलाड स्थित इमारत को सील कर दिया गया था क्‍यों‍कि यहां एक शख्‍स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार सोनालिका जोशी और तन्मय वेकारिया की कांदिवली की इमारत को भी बीएमसी ने सील कर दिया है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार तक संक्रमण 590 लोगों की जान ले चुका है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,601 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 14,759 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,251 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है. कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. सोमवार शाम से अब तक कुल 31 लोगों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें