17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्की कौशल ने फिल्म ‘83’ के लिए दिया था ऑडिशन, लेकिन इस वजह से कर दिया था इंकार!

कैटरीना कैफ के साथ ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद विक्की कौशल हाल ही में काम पर वापस आ गए हैं. वह इन दिनों सारा अली खान के साथ शूटिंग कर रहे हैं

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हाल ही में काम पर वापस आ गए हैं. वह इन दिनों सारा अली खान के साथ शूटिंग कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह किस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं क्योंकि दोनों को दो फिल्मों – ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ और लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में एक साथ कास्ट किया गया है. इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में ‘सैम बहादुर’, ‘गोविंदा मेरा नाम’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और ‘तख्त’ भी हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कबीर खान की ’83’ में क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका के लिए विक्की पर विचार किया गया था. ETimes की रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘राज़ी’ अभिनेता ने इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था और निर्देशक कबीर खान इस भूमिका को निभाने के लिए बहुत उत्सुक थे.

वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा, “ये ऑडिशन ‘राज़ी’ के रिलीज़ होने से पहले हुआ था. उनकी फिल्म हिट हो गई है. जिसके बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट से बाहर होना पसंद किया क्योंकि वह फिल्म में दूसरी लीड भूमिका नहीं निभाना चाहते थे. हालाँकि कबीर खान चाहते थे कि विक्की मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाए.

साकिब सलीम को बाद में इस भूमिका के लिए चुना गया और उन्होंने ’83’ में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाई. यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा कई चर्चित कलाकार हैं.

Also Read: हिना खान ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखाया टशन, एक्ट्रेस की इन तसवीरों पर फिदा हुए फैंस

गौरतलब है कि, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते 9 दिसंबर को एक दूसरे के साथ शाही अंदाज में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी काफी ग्रैंड थी. जिसके बाद दोनों मालदीव हनीमून के लिए गए थे. हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों कपल अपने-अपने काम पर वापस लौट गए. अब खबर है कि न्यूली वेड्स नए साल का आगाज मुंबई में ही करेंगे.

उनके वर्कफ्रंट की बात करें, मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ में विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म से उनके पहले लुक को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. वहीं कैटरीना कैफ टाइगर 3 की शूटिंग जल्द शुरू करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें