विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के पसंदीदा युवा अभिनेताओं में से एक हैं. आज विक्की कौशल अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. विक्की का जन्म 16 मई 1988 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. विक्की की गिनती उन सितारों में होती है जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है. उन्होंने ‘मसान’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. वह एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. उनकी दमदार एक्टिंग की तरफ न सिर्फ फैंस बल्कि समीक्षक भी करते हैं. जानें उनके बारे में ये खास बातें…
चॉल में हुआ था जन्म
आज करोड़ों लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुके विक्की कौशल का जन्म मुंबई की एक चॉल में हुआ था. उनके पिता श्याम कौशल जाने माने स्टंटमैन हैं और हिंदी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर भी हैं. वहीं उनकी मां वीणा देवी हाउस वाइफ थीं. विक्की के पिता पंजाब के होशियारपुर के मूल निवासी हैं.
नौकरी छोड़ किया फिल्मों का रुख
विक्की कौशल को बचपन से पढ़ाई, क्रिकेट और फिल्मों का शौक था. उनके पिता चाहते थे कि विक्की का करियर स्टेबल हो इसलिए उन्होंने उन्हें मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग करवाई. इसके बाद विक्की नौकरी करने विदेश चले गए. हालांकि वहां उन्हें एहसास हुआ कि वह ऑफिस जॉब नहीं कर पाएंगे, जिसके बाद वह अभिनय में करियर बनाने का फैसला कर भारत लौट आए. इसके बाद वह पिता के साथ सेट पर जाने लगे. विक्की ने किशोर नमित कपूर एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई की.
Also Read: Bollywood Flashback: इस एक्ट्रेस के संग सलमान लेने वाले थे शादी के फेरे, छप गए थे कार्ड, लेकिन फिर…
‘मसान’ ने दिलाई पहचान
विक्की ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दौरान असिस्टेंट के तौर पर काम किया. इसके बाद अनुराग कश्यप के प्रोडक्शनंस के तहत बनी फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ में उन्होंने छोटे रोल निभाये. साल 2015 में विक्की ने फिल्म ‘मसान’ में काम किया. वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे. फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में दो अवॉर्ड भी जीते. इसके बाद विक्की ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने जुबान, रमन राघव 2.0, राजी, संजू और भूत जैसी कई फिल्मों में काम किया. साल 2019 में विक्की की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जमकर वाहवाही बटोरी. यह फिल्म 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले पर आधारित थी. इस फिल्म के डायलॉग तो सबकी जुबान पर अब तक हैं.
हरलीन सेठी संग जुड़ा था नाम
विक्की कौशल ने एक्ट्रेस हरलीन सेठी को डेट किया था. विक्की ने ‘कॉफी विद करण’ में अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा. दोनों की ब्रेकअप की खबरें तब सामने आईं थीं जब हरलीन ने इंस्टाग्राम पर विक्की को अनफॉलो किया था. विक्की ने एक इंटरव्यू में खुद को सिंगल बताया था. वहीं हरलीन ने कहा था कि जो भी हुआ अच्छा हुआ.