Vicky Kaushal Net Worth: बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. मनमर्जियां से लेकर उरी और सरदार उधम तक विक्की ने इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत साबित की है. वह एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक फिल्मफेयर पुरस्कार के प्राप्तकर्ता भी रहे हैं, और फोर्ब्स इंडिया की 2019 की सेलिब्रिटी 100 सूची में थे.
विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुंबई में एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल और वीना कौशल के घर हुआ था. वह एक इंजीनियर है, उन्होंने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान से अपनी डिग्री प्राप्त की है. विक्की को हमेशा से ही फिल्मों में एक्टर बनना था. बहुत कम लोगों को पता होगा, एक्टर ने क्राइम ड्रामा गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) में अनुराग कश्यप की सहायता भी की थी.
विक्की ने साल 2015 में स्वतंत्र ड्रामा फिल्म मसान से बॉलावुड में अपनी शुरुआत की. उसी के लिए उन्हें आईफा और बेस्ट मेल डेब्यू के लिए स्क्रीन अवॉर्ड्स भी मिले. बाद में उन्होंने 2016 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर रमन राघव 2.0 में भी अभिनय किया. उन्होंने आदित्य धर की वॉर ड्रामा एक्शन फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से लाखों दिल जीते. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.
Also Read: द केरल स्टोरी की सक्सेस को सर पर नहीं चढ़ने… सुदीप्तो सेन बोले- कई और सच्ची कहानियां अभी सामने आने की जरूरत
विक्की कौशल को फोर्ब्स की 2018 की 30 अंडर 30 सूची की सूची में जगह मिली थी. वह पत्रिका की सेलिब्रिटी 100 सूची में भी दिखाई दिए. दैनिक जागरण की रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग $5 मिलियन यानी लगभग 37 करोड़ रुपये है. एक्टर एक फिल्म के लिए लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी मंथली इनकम लगभग 40 लाख बताई जाती है. एक्टर कई सारे विज्ञापन में भी नजर आते हैं. वह प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.