विक्की कौशल के रैप वीडियो से इंप्रेस हुई दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन ने कर दिया ये कमेंट

Vicky Kaushal rap video: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल द्वारा बनाई गई गणपति की पेंटिंग फैंस को काफी पसन्द आ रही है. इस बीच विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रैप करते हुए दिख रहे है. विक्की का ये बिंदास अंदाज फैंस को बेहद भा रहा है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2021 10:53 AM
an image

Vicky Kaushal rap video: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल द्वारा बनाई गई गणपति की पेंटिंग फैंस को काफी पसन्द आ रही है. इस बीच विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रैप करते हुए दिख रहे है. विक्की का ये बिंदास अंदाज फैंस को बेहद भा रहा है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पॉपुलर रैप सॉन्ग पर्पल हैट पर लिप-सिंक करते हुए दिख रहे है. पिच कलर के हूडी और व्हाइट जैकेट में विक्की काफी स्मार्ट लग रहे है. एक्टर अपने वैनिटी वैन में नजर आ रहे है और ये वीडियो उन्होंने वहीं बनाई है.

इस वीडियो को शेयर कर विक्की ने कैप्शन में लिखा, “फेल्ट क्यूट बाद में इसे 100% डिलीट कर दूंगा. बहुत जोर से एक्टिंग आ रही थी. वैनिटी जैम- पर्पल हैट.” वीडियो पर अबतक 1,906,150 लाइक्स आ चुके है. इस पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे है. फिल्मों की बात करें तो विक्की कौशल ‘मिस्टर लेले’, ‘सरदार उधम सिंह’, ‘तख्त’, ‘सैम बहादुर’ और ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में काम करने वाले है.

Also Read: पृथ्वीराज के रोल से पॉपुलर हुए रजत टोकस ने गुपचुप रचाई थी शादी, इस लड़की संग लिए थे सात फेरे, PHOTOS

वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कमेंट में हंसने वाला इमोजी बनाया. कृति सेनन और आयुष्मान खुराना ने फायर इमोजी बनाया. एक्टर ऋतिक रोशन ने लिखा, “वाह. मुझे पसंद है. कई यूजर्स वीडियो को जबरदस्त बता रहे है. साथ ही इसे नहीं डिलीट करने के लिए कह रहे है.

वहीं, विक्की कौशल ने भगवान गणेश की पेंटिंग बनाकर इसकी तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. इस तसवीर में वो गणपति की पेंटिंग अपने हाथ में पकड़े नजर आए थे. इस पेंटिंग की तारीफ कई फैंस ने की. बता दें कि इन दिनों एक्टर कैटरीना कैफ के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है.

Exit mobile version