Vicky Kaushal Katrina Kaif शादी के बाद चौथ माता के कर सकते हैं दर्शन, टूरिस्ट प्लेस बनने की राह पर बरवाड़ा
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों कपल शादी के बाद चौथ माता के दर्शन के लिए जा सकते हैं.
Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की चर्चा इन-दिनों जोरो पर है. ऐसी खबर हैं कि दोनों आगामी 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे. उनकी हाईप्रोफाइल वैडिंग के लिए होटल में सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया है. दोनों आज रात तक वैडिंग वेन्यू पर पहुंच सकते हैं. जिसके बाद 7 दिसबंर से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे.
इनकी शादी को लेकर हर रोज कई सारे नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. अब खबर है कि दोनों कपल शादी के बाद 700 सीढ़ियों चढ़कर बरवाड़ा स्थित चौथ माता के मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कैट और विक्की भी यहां पैदल जाएंगे. ऐसे मान्यता हैं कि यहां कोई भी वैवाहिक बंधन में बंधता है तो वह इस चमत्कारिक मंदिर में माता का आशीर्वाद लेने के लिए जरुर जाता है. उनके आशीर्वाद से दोनों की जिंदगी अच्छी रहती हैं. माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते रहते हैं.
दरअसल, विक्की-कैटरीना के जिस मंदिर में जाने की चर्चा हो रही है, वो मंदिर हिंदू धर्म की प्रमुख देवी मानी जाती है, मंदिर 568 साल पुराना है, जो सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा गांव में अरावली पहाड़ की एक चोटी पर स्थित है. इस मंदिर में जाने के लिए हर जोड़े को करीब 700 सीढ़ियां चढ़ना होती हैं. मंदिर की स्थापना 1451 में राजा भीम सिंह ने की थी. गांव-गांव में ऐसी चर्चा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद माता चौथ के दर्शन के लिए जरुर जाएंगे.
Also Read: कैटरीना कैफ विक्की कौशल 9 दिसंबर को शाही अंदाज में लेंगे सात फेरे! सिक्स सेंसेस के बाहर ड्रोन दिखा तो होगा शूट
चौथ माता के आशीर्वाद के बिना शादी मानी जाती हैं अधूरी
चौथ माता मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों का मानना है कि बरवाड़ा के घरती पर जिस किसी की भी शादी होती है, वे आशीर्वाद लेने यहां जरूर आते हैं. क्योंकि चौथ माता के दर्शन और आशीर्वाद के बगैर शादी को पूरा नहीं माना जाता है. इस मंदिर में आने से सुहागिनें की हर मनोकामना पूरी होती है. हर विवाहिता यहां आकर अपने पति की रक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं. ऐसे में कैट और विक्की कब इस मंदिर में जाते है, यब देखना दिलचस्प होगा.
कैट-विक्की की शादी से टूरिस्ट प्लेस बन सकता है बरवाड़ा
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जिस जगह पर शादी कर रहे हैं वहां अब तक किसी की भी सादी नहीं हुई है. दोनों 700 साल पुराने सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी करने जा रहे हैं. ये किला देखने में बेहद आलीशान है और सजावट के बाद यह काफी खूबसूरत दिखेगा. यह रॉयल वेडिंग से गांव के लोग काफी खुश हैं.
उनका कहना है कि करीब 20 हजार की आबादी वाला ये कस्बा इंटरनेशनल स्तर पर सुर्खियों में बना हुआ है. लोग यहां रोज आ रहे हैं और किले को देख रहे हैं. कई लोग तो दिल्ली, उदयपुर सब से भी पहुंच रहे हैं. उनके आने से हमारा रोजगार बढ़ रहे हैं. यहां इस शादी से 20 प्रतिशत हमारा रोजगार बढ़ा है. गांव के लोग बेसब्री से कैट और विक्की का इंतजार कर रहे हैं.
Posted By Ashish Lata