Sonakshi Sinha के बाद Vicky Kaushal पर लगा लॉकडाउन तोड़ने का आरोप, जानें सच

vicky kaushal slams baseless rumours that he violated lockdown :

By Budhmani Minj | April 24, 2020 12:05 PM
an image

अभिनेता विक्‍की कौशल को लेकर हाल ही में अफवाहें उड़ी कि उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया. लेकिन अभिनेता ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि लॉकअप के नियमों को तोड़ने के लिए मुंबई पुलिस द्वारा उन्हें फटकार लगाने की खबर पूरी तरह से झूठी है.

विक्‍की कौशल ने ट्वीट किया,’ आधारहीन अफवाहें हैं कि मैंने लॉकडाउन तोड़ा और पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है. लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से मैं अपने घर से बाहर नहीं निकला हूं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. @MumbaiPolice .’

पिछले दिनों सोनाक्षी सिन्‍हा की एक तसवीर वायरल होने के बाद माना गया कि उन्‍होंने एक टेलीविजन शो के लिए लॉकडाउन और शूट के नियमों का उल्लंघन किया. इसके बाद डायरेक्‍टर विवेक अग्निहोत्री ने मुंबई अखबार की क्लिपिंग साझा करते हुए सोनाक्षी पर निशाना साधते हुध्‍ कहा था कि ‘ऐसे समय में कौन शूटिंग करता है?’ इस तसवीर में सोनाक्षी सिन्‍हा फोन पर बात करती नजर दिखी थीं औरउनके आसपास काफी लोग मौजूद थे. इसके बाद अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि यह एक पुरानी तस्वीर थी.

सोनाक्षी ने विवेक पर निशाना साधते हुए लिखा,’ अगर इस फोटो में तारीख 5 नवंबर 2015 की है जो जरूर यह पुरानी ही होगी. वो भी क्‍या दिन थे.’ उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा था ,’ एक निर्देशक और कई यूनियनों और फिल्म निकायों के सदस्य होने के नाते, आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप बेहतर तरीके से जानते होंगे कि इस समय स्टूडियो बंद है और कोई शूटिंग नहीं कर रहा है. इस समय राष्ट्रीय लॉकडाउन है! मेरा मानना है कि अखबार के लिए क्लासिक फ्रीज फ्रेम का मतलब है थ्रोबैक होता है.’

Also Read: Sonakshi Sinha की इस तसवीर पर बवाल क्‍यों मचा है? जानें पूरा मामला

वहीं इस महीने की शुरुआत में वरुण धवन की एक तसवीर सामने आने के बाद लोगों ने उन्‍हें “बुरा उदाहरण” स्थापित करने को लेकर जमकर ट्रोल किया था. दरअसल उन्‍होंने खुद एक तसवीर शेयर की थी जिसमें वह एक पुलिसकर्मी के साथ हाथ मिलाते हुए दिख रहे थे. फोटो में दोनों में से किसी ने भी मास्‍क नहीं पहना हुआ था. इस दौरान लोगों ने वरुण को घेरते हुए पूछा था कि- “ आप सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं, मास्‍क और दस्ताने कहां हैं. अभिनेता पर ‘खराब उदाहरण’ सेट करने का आरोप लगा. इसके बाद वरुण धवन ने स्‍पष्‍ट किया कि यह एक पुरानी तस्वीर थी.

Exit mobile version