Loading election data...

कैटरीना कैफ की वजह से हो रही है दिसंबर में शादी! विक्की कौशल कर रहे थे अगले साल की प्लानिंग, पढ़ें डिटेल

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर हाल ही में खबरें आई कि इस कपल की रोका सेरेमनी दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुई थी. इसके बाद कैटरीना की टीम ने इन अफवाहों का खंडन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 11:36 AM
an image

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर हाल ही में खबरें आई कि इस कपल की रोका सेरेमनी दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुई थी. इसके बाद कैटरीना की टीम ने इन अफवाहों का खंडन किया. हालांकि कैटरीना और विक्की को सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी के ऑफिस में एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद पिछले महीने फिर से दोनों की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना की शादी की रस्में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच, राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से महज 30 मिनट की दूरी पर स्थित सवाई माधोपुर के एक रिसॉर्ट सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में होंगी. दूल्हा और दुल्हन डिजायनर सब्यसाची के शादी का जोड़ा पहन सकते हैं.

अब बॉलीवुडलाइफ की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, विक्की जाहिर तौर पर अपने शूटिंग शेड्यूल के कारण अगले साल शादी के बंधन में बंधना चाहते थे. लेकिन कैटरीना दिसंबर 2021 में ही शादी करना चाहती थीं. बॉलीवुडलाइफ ने सूत्र के हवाले से बताया, “वह जानती थी कि उन्हें कैसी शादी करनी है. वह क्या पहनेंगी से लेकर उस लुक तक जो वह चैनल को किस तरह के आयोजन स्थल तक पहुंचाना चाहती है – उसने सब कुछ चाक-चौबंद कर दिया था. इसलिए जब यह राजस्थान है, तो यह निश्चित रूप से मई में नहीं हो सकता था. जब राज्य में गर्मी होती है.”

सूत्र ने आगे बताया, “वह दिन, सूर्यास्त और रात में विभिन्न रीति-रिवाजों के साथ एक बाहरी शादी चाहती थी. इसलिए दिसंबर की शादी, राजस्थान में बिल्कुल सही सर्दी के साथ, जाहिर तौर पर उसके दिल ने जो चुना.” साथ ही कहा जा रहा है कि कैटरीना अपनी शादी से पहले सारी तैयारियों के लिए एक लंबा ब्रेक लेंगी. वह वर्तमान में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के साथ अपनी फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन में बिजी हैं.

Also Read: Mouni Roy ने अपने ट्रेडिशनल लुक से धड़काया फैंस का दिल, व्हाइट लहंगे में दिखीं बेहद खूबसूरत

इस बीच, विक्की वर्तमान में ‘सरदार उधम’ की सफलता के आधार पर काम कर रहे हैं. वह सैम मानेकशॉ पर मेघना गुलजार की आगामी बायोपिक में भी दिखाई देंगे, जो भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख थे.

Exit mobile version