कानपुर. यूपी के कानपुर में दहेज उत्पीड़न की शिकायत लेकर एक नवविवाहिता पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंची. नवविवाहिता ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि उत्पीड़न तब और बढ़ गया जब उसने एक बेटी को जन्म दे दिया. ससुरालवालों ने उसे घर ले जाने से इंकार कर दिया. साथ ही उसको धमकी दी कि अगर बिना अतिरिक्त दहेज के वापस लौटी तो नवजात बच्ची को ही जान से मार देंगे.
दरअसल कानपुर देहात के ग्राम रामपुर बैरी की रहने सारिका की 6 दिसम्बर 2021 को शादी ज्योरा नवाबगंज में हुई थी. उसका आरोप है कि जब वह विदा होकर ससुराल पहुंची थी तो उसके अगले दिन से ही एक मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की अतिरिक्त डिमांड ससुरालीजनों ने की थी. सारिका के मुताबिक, चौथी में जब वह विदा होकर मायके आई तो उसने वहां परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी. सारिका के परिजनों ने साफ कहा कि शादी के कारण वह अतिरिक्त कर्ज में हैं. उन्होंने अपनी बेटी को ही समझाया कि अभी नई शादी है सब ठीक हो जाएगा. इसके बाद वह दोबारा विदा होकर ससुराल पहुंची तो वहां उससे अतिरिक्त दहेज के लिए मारपीट की गई. सारिका का आरोप है कि 4 अगस्त को ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया.
Also Read: कानपुर के जीटी रोड पर अनियंत्रित होकर पलटा शराब लदा ट्रक, बियर लूटने वालों की मची होड़
सारिका के अनुसार, 12 फरवरी को उसने एक बेटी को जन्म दिया. 21 फरवरी को उसके पति और अन्य ससुराल वाले घर पहुंचे. उसके पति ने कहा कि मैने लड़का मांगा था और तूने लड़की पैदा कर दी. उसके बाद ससुराल वालों ने कहा कि अब अतिरिक्त दहेज के बिना घर न आना और अगर आ गई तो इस बच्ची को ही जान से मार देंगे. वहीं पूरे मामले को लेलर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी