Video : मंदारमनी में समुद्र किनारे मृत मिली 15 टन की व्हेल

Haldia news, Bengal news : पूर्व मेदिनीपुर के मंदारमनी में समुद्र के किनारे सोमवार (29 जून, 2020) को मृत अवस्था में एक व्हेल मिली है. व्हेल को देखने के लिए तट के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2020 8:20 PM

Haldia news, Bengal news : हल्दिया (पश्चिम बंगाल) : पूर्व मेदिनीपुर के मंदारमनी में समुद्र के किनारे सोमवार (29 जून, 2020) को मृत अवस्था में एक व्हेल मिली है. व्हेल को देखने के लिए तट के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. व्हेल करीब 36 फीट लंबी और 10 फीट चौड़ी है, जिसका वजन करीब 15 टन है.

व्हेल मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मछली को संरक्षित किया जायेगा या रेत में दफना दिया जायेगा. इससे पहले 10 दिसंबर, 2012 को मछुआरों ने दीघा में समुद्र तट के किनारे मृत अवस्था में एक व्हेल को पकड़ा था.

Also Read: कोरोना महामारी के बीच इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आरोग्य संदेश की बिक्री करने की तैयारी में पश्चिम बंगाल सरकार

व्हेल 45 फीट लंबी और 10 फीट चौड़ी थी, जिसका वजन 16 टन था. आमतौर पर व्हेल प्रशांत महासागर में गहराई में रहती है. कभी- कभी भोजन की तलाश में व्हेल बंगाल की खाड़ी में भी चली आती हैं.

कोलकाता से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है मंदारमनी. स्थानीय लोगों की माने तो मंदारमनी के समुद्र किनारे पहली बार इतनी बड़ी व्हेल मृत अवस्था में पायी गयी है.

मंदारमनी में समुद्र किनारे मृत मिले व्हेल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version