VIDEO : उत्तराखंड सुरंग हादसे के बाद इस गांव में फैली खामोशी, सिसकियों के बीच जल रहा चूल्हा

Uttarakhand tunnel collapse News : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश लगातार जारी है. केन्द्र और राज्य सरकार युद्धस्तर पर जुटी है. उम्मीद जगी है वे जल्द सकुशल बाहर निकलेंगे. इन श्रमिकों के गांव में एक गहरी खामोशी पसरी है महसूस करें इनका दर्द.

By Meenakshi Rai | April 19, 2024 10:33 AM

Uttarakhand tunnel collapse News : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए सुरंग हादसे के बाद पूरा देश उसमें फंसे 41 मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू को लेकर दुआ कर रहा है. इधर सबकी नजर रेस्क्यू पर टिकी है . श्रमिकों के परिजन सहमे हुए हैं . राजधानी रांची के ओरामांझी स्थित खेराबेरा गाँव में भी बेचैनी बढ़ी हुई है . दरअसल उतरकाशी टनल हादसे में राजधानी रांची के ओरामांझी थाना क्षेत्र के खिराबेरा गाँव के 3 लोग भी फंसे है जबकि गाँव से 15 लोग उस टनल में मजदूरी के लिए गए है . गांव के तीन लोग 18 साल के अनिल बेदिया, 20 साल के राजेंद्र बेदिया और 17 साल के सुखराम बेदिया इस हादसे में फंसे हुए हैं. हादसे के बाद से ही गांव में खामोशी पसरी हुई है. और इस खामोशी के बीच उन परिजनों की सिसकियां सुनाई पड़ रही है जिनके बच्चे उत्तराखंड टनल के अंदर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इस घटना के बाद से संबंधित परिवार के घर में ठीक से चूल्हा भी नहीं जल रहा है सिर्फ बच्चों के लिए खाना बन रहा है और खुद को जिंदा रखने के लिए परिवार वाले भी नाम मात्र का भोजन कर रहे हैं .

.

Also Read: Uttarakhand Tunnel Collapse: लंबा होता जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, तकनीकी खराबी के कारण फिर रुकी ड्रिलिंग

Next Article

Exit mobile version