Video: घर लॉक कर शहर से बाहर जाने से पहले बरतिए सावधानी, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Home Care : अगर आप कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो चोरी की वारदात से बचने के लिए कुछ सावधानी बरतनी बहुत ही जरूरी है. सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका घर पूरी तरह सुरक्षित हो. आज तकनीक का दौर है आप मोबाइल के जरिए सीसीटीवी कैमरे से अपने घर पर नजर रख सकती है.

By Meenakshi Rai | April 16, 2024 4:38 PM
an image

Home Care : किसी का भी घर बड़ी मेहनत से बनता है और उसमें एक एक कर सामान भी बड़ी ही मेहनत से जुटता है और जब किसी कारणवश वो चोरी हो जाय तो इससे बड़ा दुख क्या होगा. अक्सर चोर कई दिनों से बंद घरों को अपना निशाना बनाते हैं. ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े इसके लिए कुछ सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. जब भी घर से बाहर जाना हो, चाहे शहर में या शहर के बाहर घर की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दें.

  • घर को अच्छी तरह से लॉक करने के बाद ही बाहर निकलें.
  • अपने पड़ोस में रहने वाले या फिर किसी भरोसेमंद रिश्तेदार को घर की सुरक्षा का जिम्मा देकर ही शहर से बाहर जाएं.
  • सबसे बड़ी बात है कि आज तो तकनीक आपकी मुट्ठी में कैद है इसलिए घर में सेंसर कंट्रोल सिस्टम भी लगा सकते हैं इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी कहीं से किसी कोने से अपने घर पर नजर रख सकते हैं.
  • चोरी की घटना को रोकने के लिए आप क्षेत्र की पुलिस को भी सूचना दे सकते हैं कि आप कुछ महीनों के लिए बाहर जा रहे हैं ऐसे में रात के पुलिस की पेट्रोलिंग से चोरों से डर खत्म होगा.
  • कोशिश करें कि ताला हमेशा अंदर की तरफ से लगाएं, अगर संभव हो तो इंटर लॉकिंग यूज करें.
  • लंबे दिनों के लिए बाहर जाना हो तो घर से जेवरात हटाकर बैंक के लॉकर में रखें .
  • घर के अंदर पूरी तरह अंधेरा कर के कभी बाहर ना जाएं इससे चोरों को शक नहीं होगा.
  • घर में काम वाली बाई, ड्राइवर या दूसरे कर्मियों की पहचान सत्यापित करने के बाद ही उसे काम पर रखें और उसे अपनी योजना ना बताएं.
  • पड़ोसियों से अच्छे तालमेल रखें और उन्हें घर पर नजर रखने का आग्रह कर बाहर जाएं .
  • धनबाद में तीन महीने से बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है इसलिए जब भी घर को लॉक कर बाहर जाएं इन उपायों को जरूर अपनाएं.

Also Read: Home Care : पौधे जो घर में लगाने से देते हैं पॉजिटिव एनर्जी

Exit mobile version